(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Largest District: भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? कभी उसके नाम से था एक राज्य
Largest District: भारत में कितने राज्य हैं? इसका क्षेत्रफल कितना है? यह शायद आपको याद होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? कभी उसके नाम पर राज्य हुआ करता था.
Largest District: भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. केंद्र शासित क्षेत्रों को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासक के माध्यम से प्रशासित किया जाता है. राष्ट्रपति इस संघीय कार्यकारिणी का प्रमुख होता है. देश को चलाने में संविधान के हिसाब से अलग-अलग नियम बनाए गए हैं, जिनमें जिला निर्धारण की व्यवस्था भी है. केंद्र शासित प्रदेश और राज्य में जरूरत के हिसाब से जिला का गठन किया जाता है. राज्य सरकार आवश्यकता पड़ने पर जिलों की संख्या बढ़ा सकती है, यानि नए जिले का गठन कर सकती है. क्या आपको पता है कि भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? उस जिला के नाम से कभी देश में एक राज्य भी हुआ करता था. आज की स्टोरी में हम इस दिलचस्प कहानी के बारे में जानेंगे.
इस जिले का आधा एरिया रेगिस्तान से भरा है
भारत के सबसे बड़े जिले का नाम कच्छ है. यह गुजरात में स्थित है. क्षेत्रफल के हिसाब से इसे सबसे बड़ा जिला कहा जाता है. गुजरात के इस जिले का कुल क्षेत्रफल 45,674 वर्ग किलोमीटर है, जो अकेले इस राज्य की 23.7 फीसदी हिस्से को कवर करता है. इस जिले का आधा से अधिक एरिया रेगिस्तान से भरा हुआ है, जो वहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी है.
कभी जिले के नाम से हुआ करता था राज्य
बता दें कि कभी कच्छ नाम से भारत में एक राज्य हुआ करता था. यह बात 1950 की है जब वह एरिया एक राज्य के रूप में प्रचलित था. 1 नवंबर 1956 को इस क्षेत्र को मुंबई राज्य में ले लिया गया. तब वहां मराठी और गुजराती लोग रहा करते थे. कुछ संख्या मारवाड़ी लोगों की भी थी. इसके बाद 1960 में मुंबई राज्य को भाषा के आधार पर बांट दिया गया और दो नए राज्य बनाए गए- महाराष्ट्र और गुजरात. कच्छ जिला तब गुजरात में आ गया. कभी कच्छ में आए भयंकर भूकंप ने उस जिले को तबाह कर दिया था. राज्य सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. यह बात 26 जनवरी 2001 की थी.
ये भी पढ़ें: Internet: जिस इंटरनेट से आप अपना टास्क चंद सेकेंड में कर लेते हैं कंप्लीट, जानें वह कैसे करता है काम