महिलाओं को अमूमन लंबे नाखून बेहद पसंद होते हैं. जिन्हें वो कई तरह के रंगों में रंगकर खूबसूरत दिखने की चाह रखती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे लंबे नाखून होने का भी है. जी हां, दुनियाभर में कई लोग अजीब-अजीब आदतों से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेते हैं. एक अमेरिकी महिला की भी लंबे नाखून रखने की चाह ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड उसके नाम करवा दिया. इस महिला के नाखूनों की लंबाई इतनी है कि उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.


सबसे लंबे नाखूनों को वर्ल्ड रिकॉर्ड


हम अमेरिका के मिनेसोटा में रहने वाली डायना आर्मस्ट्रांग की बात कर रहे हैं, जिन्होंने महिलाओं में अबतक सबसे लंबे नाखून होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. डायना की हाथ की सभी उंगलियों को साथ में रखा जाए तो उनके नाखूनों की लंबाई 13 मीटर से ज्यादा मापी गई ती. ये लंबाई उस वक्त की है जब उन्हें साल 2022 में इस सम्मान से नवाजा गया था.


1997 से नहीं काटे नाखून


आपको जानकर हैरानी होगी कि मिनेसोटा आर्मस्ट्रांग ने साल 1997 से अपने नाखून काटना बंद कर दिया था. वो हर रोज अपने नाखूनों पर अलग-अलग कलर की नेलपैंट लगाती हैं.


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने आर्मस्ट्रांग की कहानी शेयर करते हुए लिखा था कि डायना के नाखूनों की कुल लंबाई एक मानक पीली स्कूल बस से भी ज्यादा लंबी है! डायना 27 सालों से ज्यादा समय से अपने नाखून बढ़ा रही हैं.


क्यों लंबे नाखून रखे


इन लंबे नाखूनों के पीछे आर्मस्ट्रॉन्ग की एक दर्दनाक कहानी है. दरअसल एक दिन उन्होंने सुपरमार्केट जाते समय अपने बच्चों को जागने के लिए कहा था, लेकिन जब वो काम के सिलसिले में बाहर थीं, तो उनकी सबसे छोटी बेटी ने उन्हें फोन करके बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी लतीशा नहीं उठ रही है. उस समय उन्हें पता चला कि उनकी बेटी अस्थमा के दौरे से नींद में ही मर गई थी.


आर्मस्ट्रांग बताती हैं कि ये उनकी लाइफ का सबसे बुरा दिन था. उनके नाखून हमेशा से सबसे ज्यादा लंबे थे, जिनका उनकी बेटी लतीशा बहुत ध्यान रखा करती थी, लेकिन उसकी मौत के बाद वो एक दशनक ततक सदमे में रहीं. फिर उन्होंने उसी की याद में अपने नाखून को बढ़ाने का फैसला लिया और फिर कभी अपने नाखून नहीं काटे.


यह भी पढ़ें: बारिश के लिए कराई जाती है जानवरों की शादी, क्या इस अजीब प्रथा के बारे में जानते हैं आप?