हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. ये लाइन आपने अधिकांश डॉक्टर्स, हेल्थ एक्सपर्ट के मुंह से सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अत्यधिक हंसने से आपकी मौत भी हो सकती है. जी हां, ज्यादा हंसने से इंसान की मौत हो सकती है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
हर इंसान का हंसना जरूरी
एक स्वस्थ इंसान का हंसना जरूरी होता है. आपने देखा होगा कि जो इंसान हंसते नहीं हैं और ज्यादा गंभीर रहते हैं, उनके आस-पास कम लोग रहते हैं. लेकिन जो इंसान खुश रहता है, उसके अगल-बगल काफी लोग रहते हैं. सामाजिकता के अलावा हंसना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है, क्योंकि हंसना एक तरह का योगा होता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी इंसान की हंसते-हंसते मौत हो गई है. जी हां, दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब हंसने की वजह से इंसान की मौत हुई है.
हंसने से इन लोगों की हुई है मौत
बता दें कि 1975 में एक आदमी एलेक्स मिशेल ने टीवी शो 'द गुडीज़' के एक एपिसोड को देखकर हंसी-हंसी में अपनी जान गंवा दी थी. माना जाता है कि उसकी मौत 'लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम' नामक दिल की बीमारी के कारण हुई थी. इसी तरह एक अन्य व्यक्ति डैमनोएन सेन-उम की भी लगातार दो मिनट तक तेज हंसने कारण मौत हो गई थी. इसके अलावा भारत के महाराष्ट्र में 2013 में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक 22 साल के युवक मंगेश भोगल ने कॉमेडी फिल्म के दौरान इतना जोर से हंसा था कि उसका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. दरअसल ज्यादा तेज हंसने के कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.
तेज हंसना क्यों है खतरनाक
आपने कई बार महसूस किया होगा कि जब आप किसी बात पर तेज हंसते हैं, तो आप पेट दबाकर हंसने लगते हैं. इस दौरान आप हंसी पर कंट्रोल भी करते हैं, क्योंकि इससे सांस फूलने लगता है. दरअसल तेज हंसने के पीछे मौत का कारण सांस का फूलना ही माना जाता है. बता दें कि ज्यादा हंसी के कारण फेफड़ों, दिल और दिमाग पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिसे हिस्टीरिकल हंसी भी कहा जाता है. इससे सांस रुकने या दिल का दौरा पड़ने जैसी खतरनाक स्थिति बन जाती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हंसना अच्छा है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा जोर-जोर से हंसता है, तो शरीर को सांस लेने में परेशानी हो सकती है, जिससे दिल का दौरा या सांस रुकने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसीलिए एक्सपर्ट तेज हंसने पर कंट्रोल करने के लिए कहते हैं.
ये भी पढ़ें:लेफ्ट लेना है या राइट... हवाई जहाज के पायलट को कैसे पता चलती है ये बात?