India's First Private Hill Station: अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं. भारत में लेह-लद्दाख, कुल्लू-मनाली जैसे कई लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं. भारत में आज तक आपने सिर्फ निजी रेलवे स्टेशन और निजी एयरपोर्ट के बारे में शायद सुना होगा. हालांकि, क्या आपको पता है कि भारत में अब पहला निजी हिल स्टेशन भी हो गया है? जी हां, ये बात बिल्कुल सही है कि भारत में अब एक प्राइवेट हिल स्टेशन भी है. आइए जानते हैं ये कौन-सा हिल स्टेशन है, कहां है, और इसे किसने खरीदा है?
पहला निजी हिल स्टेशन
भारत में एक निजी कंपनी ने पहले निजी हिल स्टेशन का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने इस हिल स्टेशन की बोली लगाई. इस हिल स्टेशन का नाम लवासा हिल स्टेशन है. यह महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले के पास स्थित है, जोकि अब एक निजी सिटी है. इस स्थान का क्षेत्रफल 100 वर्ग किलोमीटर है. यह भारत का पहला निजी हिल स्टेशन है जिसे एक मुंबई बेस्ड कंपनी ने खरीदा है.
किसने लगाई बोली?
इस निजी हिल स्टेशन का अधिग्रहण डॉर्विन प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) ने किया है. इस कंपनी के मालिक अजय हरिनाथ सिंह हैं. अजय हरिनाथ सिंह ने अंबानी कंपनी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की भी बोली लगाई थी. अजय हरिनाथ सिंह भारत के जाने-माने व्यवसायी हैं. रिटेल, इंफ्रा, शिपिंग, ऑटो, फाइनेंस, रिफाइनरी और खनन सहित कई फील्ड में इनका बिजनेस है.
कितनी लगी है हिल स्टेशन की बोली
अजय हरिनाथ सिंह की कंपनी ने इस हिल स्टेशन के लिए 1814 करोड़ रुपये की बोली जीती है. इसे खरीदने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 1814 करोड़ रुपये की इस योजना को मंजूरी दे दी है.
अजय हरिनाथ कौन हैं?
अजय हरिनाथ सिंह भारत के जाने-माने व्यवसायी हैं. वे 11 से अधिक देशों में 21 कंपनियों के मालिक हैं. उनके समूह वाली कंपनियों की कुल संपत्ति 8.4 बिलियन डॉलर (68,000 करोड़ रुपये से अधिक) है. अजय हरिनाथ सिंह मुंबई विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं. इन्होंने कई फील्ड्स में अपना बिजनेस जमाया हुआ है, और वे एक सफल और प्रशस्त व्यवसायी हैं.
यह भी पढ़ें - जीनियस है 11 साल का ये बच्चा, IQ के मामले में आइंस्टीन को भी पछाड़ा!