काला जठेड़ी से लेकर नीरज बवानिया तक, सरनेम नहीं गांव के नाम से मशहूर हैं ये गैंगस्टर्स
Gangster Surname: लॉरेंस बिश्नोई की तो खूब चर्चा हो रही है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गैंगस्टर्स के बारे में बता रहे हैं जो खुद के सरनेम की बजाय अपने गांव के नाम से मशहूर हैं.
Gangster Village Surname: अपराध की दुनिया इतनी अंधेरी है कि इसमें जितना अंदर जाओ उतना ही आपका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. पुलिस और तमाम एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकते हुए ये अपराधी अपने खूंखार मंसूबों को अंजाम देते हैं. हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आज हम आपको कुछ ऐसे गैंगस्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाते हैं, खास बात ये है कि ये लोग भी लॉरेंस की तरह ही मोस्ट वांटेड हैं. कुल मिलाकर इन लोगों ने अपना नाम तो बदनाम किया ही, लेकिन पूरे गांव का नाम भी इनके साथ आज तक जुड़ा हुआ है.
लॉरेंस का जानी दुश्मन नीरज बवाना
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अगर कोई सबसे ज्यादा नफरत करता है तो वो है गैंगस्टर नीरज बवाना, जिसने लॉरेंस को खत्म करने की कसम खाई है. दिल्ली-हरियाणा और पूरे एनसीआर में एक दौर ऐसा था जब नीरज बवाना का नाम सुनते ही अच्छे खासे लोगों की हवा टाइट हो जाती थी. यानी इस पूरे इलाके में नीरज की तूती बोलती थी. इसका असली नाम नीरज सहरावत है, लेकिन मशहूर ये नीरज बवाना या फिर नीरज बवानिया के नाम से है. दरअसल ये गैंगस्टर दिल्ली के बवाना गांव से आता है, यही वजह है कि इसने अपने पीछे अपने गांव का नाम लगाया और आज इसी नाम से इसका पूरा गैंग काम करता है. नीरज बवाना दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन उसका गैंग आज भी एक्टिव है.
कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी
काला जठेड़ी का असली नाम संदीप है और घर पर उसे काला बुलाया करते थे. वो हरियाणा के जठेड़ी गांव से आता है तो लोग उसे काला जठेड़ी के नाम से बुलाने लगे. इसके बाद काला जठेड़ी ने ऐसे कांड किए कि आज वो भारत के सबसे बड़े गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल है. जठेड़ी पर हत्या, लूटपाट, मारपीट और ऐसे ही कई मामले दर्ज हैं. काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई में दोस्ती है और दोनों ने मिलकर कई अपराधों को अंजाम दिया है.
दविंदर बंबीहा ने भी किया गांव का नाम बदनाम
गांव का नाम अपने पीछे लगाने वाले गैंगस्टर्स की लिस्ट में दविंदर बंबीहा का नाम भी शामिल है. मोगा जिले के बंबीहा गांव से आने वाले दविंदर का गैंग भी काफी खूंखार है और वो कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है. उसका असली नाम दविंदर सिंह सिद्धू था. हालांकि बाकी गैंगस्टर्स की तरह उसे भी आज लोग दविंदर बंबीहा के नाम से जानते हैं. बंबीहा गैंग भी लॉरेंस गैंग की दुश्मन है, जो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का बदला लेना चाहती है.
ये भी पढ़ें - Baba Siddique Murder Case: कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को सुपारी देना क्यों कहते हैं? नहीं जानते होंगे आप इसका जवाब