प्रशांत महासागर के तल में हुए छेद, हो रहा रिसाव... धरती पर मंडरा रहा भूकंप का खतरा
यह पहली बार है जब ऐसी कोई घटना देखने को मिल रही है. रिसाव CSZ में है और यह वो जगह होती है, जहां दो प्लेटें टकराती हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक यह रिसाव भूकंप का संकेत है.
Leak in Pacific Ocean: प्रशांत महासागर में फाल्ट लाइन (Fault Lines) नाम का एक एरिया है, जिसमें वैज्ञानिकों ने एक अजीबों-गरीब रिसाव देखा है. ऐसा रिसाव को आज से पहले कभी नहीं देखा गया है. वैज्ञानिकों को डर है कि ये रिसाव भूकंप (Earthquake) का कारण बन सकता है. इस रिसाव को पाइथिया ओएसिस के रूप में जाना जाता है. यह रिसाव कैस्केडिया सबडक्शन जोन (CSZ) में है.
आज से पहले नहीं हुई ऐसी घटना
विशेषज्ञों के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के प्रशांत तटों से ऐसा रिसाव पहले कभी नहीं देखा गया था. यह पहली बार है जब ऐसी कोई घटना देखने को मिल रही है. रिसाव CSZ में है और यह वो जगह होती है, जहां दो प्लेटें टकराती हैं. लेकिन, ऐसा संभव है कि यह फ्लूइड महासागरीय और महाद्वीपीय प्लेटों के बीच दबाव को नियंत्रित कर रहा हो. रिसाव के कारण बाहर निकलने वाला पानी फाल्ट लाइन पर है, जहां तापमान 300 और 500 डिग्री फ़ारेनहाइट के बीच में रहता है. यही कारण है कि न्यूपोर्ट, ओरेगॉन से लगभग 50 मील की दूरी पर समुद्र में पानी गर्म है.
ज्यादा फ्लूइड से हिल सकती हैं प्लेट्स
रिपोर्ट कहती है कि किसी भी सूरत में अगर ज्यादा पानी निकलता रहा, तो इससे फॉल्ट पर दबाव बढ़ सकता है. जिसके परिणामस्वरूप दोनों प्लेटों पर जोर भी बढ़ सकता है. ऐसे में अगर तनाव बढ़ता है और प्लेटें हिलने लगी, तो भूकंप आ सकता है. रिसाव के साथ ही वैज्ञानिकों ने समुद्र के एक मील नीचे मीथेन के बुलबुले भी उठते देखे.
भूकंप का है खतरा
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के समुद्र विज्ञानी और इस घटना की जानकारी देने वाले जर्नल साइंटिफिक एडवांस में प्रकाशित लेख के सह-लेखक इवान सोलोमन ने कहा कि अगर फ्लूइड का दबाव अधिक है, तो इसका अर्थ है कि घर्षण कम है और दो प्लेटें फिसल सकती है. वहीं, अगर दबाव कम है, तो प्लेटें लॉक हो जाएंगी. उनका कहना है कि फाल्ट लाइन से निकलने वाला फ्लूइड लुब्रिकेंट को लीक करने जैसा है. भूकंप के खतरों के लिहाज यह एक बुरी खबर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रिसाव उत्तरी अमेरिका के तट पर बड़े पैमाने पर भूकंप का संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें - ट्रेन के डिब्बे पर लिखे इस नंबर में भी छुपे होते हैं कई सीक्रेट! देखिए इसे डिकोड करने का क्या तरीका है?