क्या LED बल्ब में भी कोई गैस भरी होती है या कुछ और होता है? इससे इतनी तेज रोशनी क्यों होती है
LED : एलईडी बल्ब लगभग सारी विद्युत ऊर्जा को प्रकाश में बदल देता है और बिजली की बचत करता है. आइए जानते हैं कि क्या इसमें कोई गैस भरी होती है.. अगर हां, तो कौन सी...?
Which Gas in LED Bulb: समय बदल रहा है. जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे टेक्नोलॉजी भी एडवांस होती जा रही है. एक समय था जब लोग रोशनी के लिए लालटेन का इस्तेमाल किया करते थे. विज्ञान ने तरक्की की और दुनिया को बिजली और बल्ब दिया. उसके बाद CFL, ट्यूबलाइट आदि आए. आज LED बल्ब का जमाना है. पुरानी पीढ़ी वाले बल्ब में अक्रिय गैस बाहरी होती थी, जैसे नाइट्रोजन या ऑर्गन, जिससे उसके अंदर मौजूद टंगस्टन का फिलामेंट खराब न हो. आज जब ज्यादातर लोग LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि LED बल्ब में कौन-सी गैस भरी होती है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इसका जवाब आपको आज हमारे इस आर्टिकल में मिलेगा... पढ़िए इस आर्टिकल को...
क्या होता है LED बल्ब?
LED बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है... इस सवाल का जवाब जानने से पहले आइए पहले यह जान लेते हैं कि LED बल्ब क्या होता है. LED का पूरा नाम प्रकाश उत्सर्जक डायोड (Light Emitting Diode) होता है. यह एक प्रकार का सेमीकंडक्टर होता है, जिसमें विद्युत प्रवाहित होने पर फोटॉन के रूप में प्रकाश निकलता है. इस प्रक्रिया में ऊष्मा का उत्सर्जन बहुत थोड़ी मात्रा में होता है और लगभग सारी विद्युत ऊर्जा प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है.
आज के नए जमाने में रोशनी के लिए LED बल्ब का इस्तेमाल न केवल हमारे घरेलू बिजली बिल को कम करता है, बल्कि यह बिजली उत्पादन के क्षेत्र में देश के मूल्यवान संसाधन को बचाता भी है. आइए जानते हैं कि LED बल्ब में कौन सी रहती है?
LED बल्ब में कौन-सी गैस रहती है?
असल में एलईडी बल्ब में कौन-सी गैस भरी जाती हैं? इस सवाल का जवाब है कि एलईडी बल्ब में कोई भी गैस भरी नही जाती है, क्योकि LED बल्ब मे छोटे-छोटे Light Emmiting Diodes को Cluster के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपने कभी एलईडी बल्ब को खोलकर देखा है तो आपने देखा होगा कि इसमें एक आउटर गोलाकार प्लास्टिक कैप होती है. ये कैप बड़ी आसानी से अलग भी हो जाती है और इसके अंदर ही एक प्लेट पर बहुत सारे LED लगे हुए होते हैं. यही एलईडी बल्ब विघुत मिलने रोशनी पैदा करने लगते हैं.
यह भी पढ़ें -
जब बैट्री 10% रहे या फिर 20% या 30%... किस वक्त फोन को चार्जिंग पर लगाना है सही?