दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. हर जानवरों की अपनी एक खूबी भी होती है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी दो जीभ होती है. जानिए आखिर ये जानवर कहां पर पाया जाता है और इन दो जीभ का इस्तेमाल किस तरीके से करता है.
दो जीभ वाला जानवर
बता दें कि अफ्रीकी देशों में एक छोटा सा जानवर पाया जाता है. ये दिखने में बंदर जैसा लगता है. लेकिन इस जानवर का नाम लीमर है. भारतीय चिड़ियाघरों में भी इसे देखा जा सकता है. यह दुनिया का अकेला जानवर है, जिसके पास दो जीभ होती है. इसमें एक जीभ तो वो खूब दिखाता है और दूसरी जीभ के जरिए इसके नीचे छिपी होती है. दरअसल लीमर जिस जीभ को दिखाता है, इसे उसकी मुख्य या प्राथमिक जीभ कहा जाता है. ये खाने-पीने के लिए उसी जीभ का इस्तेमाल करता है. वहीं आमतौर पर फोटो खिंचाने के दौरान भी वो ये जीभ निकाल लेता है.
दूसरी जीभ का इस्तेमाल
लीमर की दूसरी जीभ को वैसे तो अंग्रेजी में सेकेंड्री जीभ कहा जाता है. इसे सब्लिंगुआ या अंडर-जीभ भी कहा जाता है. ये छोटी, अधिक कठोर, मांसल जीभ होती है, जो प्राथमिक जीभ के ठीक नीचे होती है और छोटी होती है. इसमें स्वादेंद्रियां नहीं होती हैं. आप इस जीभ को लीमर की कंघी भी कह सकते हैं. इसके जरिए वह अपनी त्वचा के रोओं को संवारता है, उन्हें अलग करता है. इसके वह अपनी पूंछ से लेकर शरीर के रोओं में जो गंदगी आ जाती है, उन्हें निकालता है. आसान भाषा में ये जीभ एक ऐसी कंघी जैसी संरचना है, जिसका उपयोग वो अपने फर को संवारने के लिए करता है.
बता दें कि लीमर आम तौर पर फल, फूल और कीड़े खाते हैं. वे अपनी जीभ का उपयोग फूलों के अंदर तक पहुंचने और स्वादिष्ट अमृत को चाटने के साथ-साथ सामान्य खाने के लिए करता है. ये कहा जा सकता है कि उनकी मुख्य जीभ अपेक्षाकृत ज्यादा लंबी होती है.
कहां पाया जाता है ये जानवर
जानकारी के मुताबिक लेमर्स दुर्लभ जीव हैं, ये सिर्फ अफ्रीकी द्वीप मेडागास्कर और उसके आस-पास के छोटे द्वीपों पर पाए जाते हैं. ये जानवर इंसानों की तरह प्राइमेट हैं. प्राइमेट का मतलब पांच अंगुली वाले होते हैं. इनके हाथ और पैर में पांच अंगुलियां होती हैं, जिसमें अंगूठा भी होता है. दुनिया में ये अकेला जानवर होता है, जो पांच अंगुलियों के मामले में इंसानों जैसा हो जाता है. हालांकि ये दूसरे जानवरों की तुलना में काफी ज्यादा बुद्धिमान भी होते हैं. वहीं लीमर काफी लंबी उम्र जीते हैं. जंगल में वे लगभग 20 साल तक जीवित रहते हैं, लेकिन कैद में 35 साल तक जीवित रह सकते हैं. शोध ये भी कहते हैं कि उनकी ज्यादा उम्र का राज उनका कम खाना है.
ये भी पढ़ें:Tractor: ट्रैक्टर का पीछे का टायर बड़ा क्यों होता है? अगर इसे आगे लगा दें तो क्या होगा