ऑन करते ही हवा में तैरने लगता है ये बल्ब... न कोई पंखा, न कोई मोटर! समझिए फिर कैसे हवा में टिकता है?
यूं तो आपने तरह-तरह के बल्ब देखे होंगे, लेकिन क्या कभी Flying Bulb देखा है? आइए आज एक खास तरह के बल्ब के बारे में जानते हैं, जो बिना पंखों और किसी मोटर के हवा में तैरता रहता है.
![ऑन करते ही हवा में तैरने लगता है ये बल्ब... न कोई पंखा, न कोई मोटर! समझिए फिर कैसे हवा में टिकता है? Levitating Floating Wireless flying LED bulb know how does it float in air ऑन करते ही हवा में तैरने लगता है ये बल्ब... न कोई पंखा, न कोई मोटर! समझिए फिर कैसे हवा में टिकता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/0d978d78806a3d79e440c1adc83a4acd1683781794453580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Levitating Floating Wireless LED: आपने तरह-तरह के बल्ब देखे होंगे. घर, पार्टी प्लेस आदि जगहों के लिए लोग अपनी जरूरत और मूड के हिसाब से बल्ब चुनते हैं. हालांकि, ऐसा करना सही भी है, क्योंकि एम्बिएंस को बेहतर बनाने में बल्ब बड़ी भूमिका निभाते हैं. बल्ब की दुनियाभर के वैरायटी देखने के बाद भी आपने शायद ही कोई ऐसा बल्ब देखा होगा जो रोशनी देने के साथ-साथ उड़ भी सकता हो. जी हां, टेक्नालॉजी से भरी इस दुनिया में एक ऐसा बल्ब भी मौजूद है, जो उड़ सकता है.
न कोई पंखा, न कोई मोटर
खास बात यह है कि इस बल्ब में न तो पंखे हैं और ना ही कोई मोटर लगी हुई है, तब भी यह बल्ब बड़ी आसानी से हवा में तैरता रहता है. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ कुछ मिनटों के लिए उड़ सकता है, बल्कि यह सालों तक ऐसे रह सकता है. आज इसके बारे में जानने के बाद, शायद आपका मन भी इसे खरीदने का करे. तो चलिए जानते हैं आखिर ये बल्ब उड़ता कैसे है.
फ्लोटिंग बल्ब
जिस बल्ब की यहां बात हो रही है, उसे लेविटेटिंग बल्ब या फ्लोटिंग बल्ब (Floating Bulb) कहते हैं. यह बल्ब भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध है. बल्ब का हवा में तैरना अगर आपको मजाक लग रहा हो, तो बता दें कि यह बल्ब एक खास टेक्नोलॉजी की मदद से हवा में तैरने की काबलियत रखता है. देखने वाले को लगेगा कि यह को जादुई बल्ब है लेकिन असलियत में इसके पीछे की तकनीक के बदौलत ही यह बेहद खास है.
अपनी जगह पर करता है फ्लोट
ऑन होने के बाद यह रोशनी तो फेंकता ही है साथ ही साथ हवा में उड़ने भी लगता है. हालांकि, इधर-उधर मंडराने के बजाय यह अपनी जगह पर ही फ्लोट करता रहता है. इसे देखने वाला यकीनन सोच में डूब जाए कि आखिर ये हो कैसे रहा है. आइए अब इसके पीछे की अनोखी टेक्नोलॉजी को समझते हैं.
उड़ता कैसे है?
असल में बल्ब के साथ एक मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म भी होता है. यही बल्ब को वायरलेस तरीके से जलाता है और हवा में लेविटेट करने में भी मदद करता है. ऑन करने पर बल्ब अपने मैग्नेटिक प्लेटफार्म से थोड़ा ऊपर उठकर जलने लगता है. विदेशी मार्केट सहित भारत में भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे लैम्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. लेविटेटिंग बल्ब मैग्नेट और बिजली की मदद से हवा में तैर पाता है. यह बल्ब कई कमर्शियल वेबसाइट्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें - वैज्ञानिकों ने किया करिश्मा! पैदा हुआ दुनिया का पहला थ्री-पैरेंट वाला Super baby, नहीं होगा इन बीमारियों का असर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)