About Mars Planet: लंबे समय से वैज्ञानिक धरती के अलावा सौरमंडल के दूसरे ग्रहों पर जीवन की संभावना तलाशने के लिए शोध करते आ रहे हैं. सूरज का चक्कर काट रहे सभी 8 ग्रहों में सिर्फ पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन है. इसके अलावा मंगल ग्रह पर जीवन की कुछ संभावना है क्योंकि यहां वायुमंडल के साथ-साथ बर्फ की भी मौजूदगी है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मंगल ग्रह से जुड़ी दिलचस्प जानकारी देंगे.
मंगल ग्रह के बारे में
मंगल ग्रह सूर्य से दूरी के क्रम में हमारी धरती के ठीक बाद चौथे स्थान पर है. हमारे ग्रह की तरह ही मंगल ग्रह भी अपने अक्ष पर झुका हुआ है. मंगल ग्रह सूर्य का एक चक्कर 686 दिनों में पूरा करता है. इसके अलावा अपनी धुरी पर मंगल ग्रह एक चक्कर धरती की तुलना में लगभग बराबर समय यानी 24.6 घंटे में लगाता है.
मंगल पर पाया जाता है वायुमंडल
मंगल ग्रह पर वायुमंडल मौजूद है. इसमें सबसे ज्यादा लगभग 95 प्रतिशत कार्बन-डाई-ऑक्साइड, 2.7 प्रतिशत नाइट्रोजन, 1.6 प्रतिशत ऑर्गन और 0.13 प्रतिशत ऑक्सीजन है. इस तरह से धरती की तरह ही वहां भी अलग-अलग गैसें पाई जाती हैं. मंगल ग्रह पर वायुमंडल बहुत ही विरल है.
क्यों है जीवन की संभावना
मंगल ग्रह पर वायुमंडल होने के साथ ही पानी की भी पुष्टि हो चुकी है. इसके धरती से कई मायनों में समानता के चलते भी यहां जीवन के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. मंगल ग्रह से संबंधित शोध में भारत भी बहुत आगे है और वहां के वातावरण पर शोध कर रहा है. अपने पहले ही प्रयास में साल 2014 में भारत ने मिशन मंगल के तहत अपना मंगलयान भेजा था. सतह लाल होने की वजह से इस ग्रह को 'लाल ग्रह' भी कहा जाता है.
मंगल ग्रह के हैं दो उपग्रह
मंगल ग्रह के दो उपग्रह है जिनका नाम फोबोस और डीमोस है. डीमोस उपग्रह सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह है. इसके अलावा मंगल ग्रह पर निक्स ओलंपिया नाम का पर्वत भी है जो कि माउंट एवरेस्ट से तीन गुना ज्यादा बड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Travel Without Visa: इन देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं भारतीय, किसी से इजाजत लेना जरूरी नहीं