स्पेस में दिखी समय बांटने वाली लकीर, जानिए कैसे होता है दिन और रात का बंटवारा
Line of Division: कब सुबह होगा, कब शाम और कितनी देर की रात. यह सब यूनिवर्स द्वारा तय किया जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जहां से दिन और रात का अंदाजा लगा सकते हैं.
Line of Division: एक व्यक्ति जब जन्म लेता है तब से वह सुबह, शाम और रात देखना उसके लिए आम हो जाता है, लेकिन स्पेस से सुबह और शाम को होते देखने अपने आप में खास बात है. क्या कभी आपने सोचा है कि स्पेस से दुनिया कैसे दिखती है. न्यूज में हम अक्सर यह सुनते हैं कि जब इंडिया में दिन होता है तब अमेरिका में रात होती है. हम जब सोने जाते हैं तब अमेरिकी उठ रहे होते हैं. ये बातें हम सिर्फ सुनते हैं. क्या कभी आपने पृथ्वी के एक हिस्से में दिन और दूसरे हिस्से में रात होते देखा है? अगर आपका जवाब है नहीं तो आइए आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं, जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि यह दिन और रात को बांटने की लकीर है.
वीडियो देख समझ जाएंगे दिन और रात का खेल
साइंस के मुताबिक, पृथ्वी पर रात और दिन को बांटने वाली लकीर को टर्मिनेटर कहते हैं. स्पेस से यह लकीर कैसी दिखती है. यह हम अब तक नहीं जानते हैं, लेकिन तस्वीर के माध्यम से जो दिखाया जा रहा है, क्या उसपर यकीन किया जा सकता है? दरअसल, वीडियो के माध्यम से एक लोकेशन पर दिन और रात की बदलती तस्वीर दिखाई गई है. शेयर किए गए वीडियो में साफ यह बात दिखाई दे रही है.
बता दें कि टर्मिनेटर एक इमेजनरी लाइन होती है जो धरती पर दिन और रात की बाउंड्री को डिवाइड करती है. इस लाइन की खास बात यह होती है कि यह लाइन लगातार चलती रहती है. पृथ्वी के रोटेशन के अनुसार लाइन भी घूमती रहती है. इसी के द्वारा किस देश में कब सुबह और कब शाम होगी, तय होता है.
ऐसा दिखता है टर्मिनेटर लाइन
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस टर्मिनेटर लाइन के वीडियो में दिन और रात को बांटती एक लाइन दिख रही है. बता दें कि टर्मिनेटर लाइन को फोटोग्राफर्स और एस्ट्रोनॉमर्स बेहद पसंद करते हैं. इसके पीछे का कारण उसकी खूबसूरती का बढ़ना है. अगर आप भी इस खास तस्वीर और वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बूंद-बूंद से नहीं इतने बूंद से भरता है घड़ा, इस वायरल वीडियो ने जला दी दिमाग की बत्ती