जंगल के राजा शेर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि शेर खुद ही अपना शिकार करता है और शिकार करने के बाद उसे पूरा खाता है. ये भी कहा जाता है कि शेर पीछे मुड़कर शिकार नहीं करता. इसके अलावा भी शेर के व्यवहार को लेकर कई तरह की कहानियां फेमस हैं. आपने भी जंगल के राजा के शिकार करने की आदतों के बारे में काफी कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप शेर की डाइट के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि शेर एक दिन में कितना मीट खाता है और कितना मीट खाने की क्षमता रखता है... तो जानते हैं शेर की डाइट से जुड़ी कुछ खास बातें...


कितना मीट खाता है शेर?


मादा शेर और नर शेर अलग अलग तरह से शिकार करते हैं. कई रिपोर्ट्स में यह सामने आ चुका है कि मादा शेर यानी शेरनी मध्यम आकार के जानवर वाइल्डबीस्ट, जेबरा आदि का शिकार करती हैं, जबकि शेर थोड़े बड़े जानवर का शिकार करते हैं. शेर भैंसा, जिराफ जैसे जानवरों को भी आसानी से शिकार कर लेता है. अगर उनके डाइट की बात करें तो एक शेर हर रोज 43 किलो तक मीट खा सकता है जबकि एक मादा शेर 25 किलो तक मीट खा सकती है. लेकिन, वो हर रोज 8-9 किलो तक ही मीट खा पाते हैं और उनकी लिमिट काफी ज्यादा है. 


शेर के कितने दांत होते हैं?


आपको बता दें कि शेर के 30 दांत होते हैं. 


शेर से जुड़ी खास बातें...


- एक नर शेर का वजन करीब 190 किलो होता है जबकि एक मादा शेर का वजन 126 किलो तक होता है. 
- शेर काफी समझौता कर सकते हैं. वे रेगिस्तान जैसे बहुत सूखे क्षेत्रों में भी रह सकते हैं. यहां वे अपना अधिकांश पानी अपने शिकार से प्राप्त करते हैं और यहां तक ​​कि तरबूज जैसे पौधों से भी पानी पी सकते हैं. 
- शेर अपना अधिकांश शिकार रात में करते हैं क्योंकि उनकी आँखें अंधेरे के अनुकूल हो जाती हैं और इससे उन्हें अपने शिकार पर भारी लाभ मिलता है. इसके साथ ही शेर तूफान के दौरान अधिक शिकार करते हैं, क्योंकि शोर और हवा शिकार के लिए उन्हें देखना और सुनना कठिन बना देते हैं. शेरनी की भी शिकार में अहम भूमिका होती है. 


यह भी पढ़ें- क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं ये तो पता होगा, लेकिन क्या CRICKET का फुल फॉर्म जानते हैं आप?