Alcohol Is Banned In This Country: यूरोप-अमेरिका में अधिकांश देशों में शराब पीने को लोग एक आनंदमय और पार्टी करने का एक एंजॉयेबल तरीका मानते हैं. हालांकि, दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां शराब के सेवन पर नकारात्मक दृष्टिकोण रखा जाता है और शराब पीना सही नहीं माना जाता है. कई देशों में शराब पीने को प्रतिबंधित किया गया है. इस लेख में हम एक ऐसे देश के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जहां शराब पीने पर फांसी तक की सजा हो सकती है. यह देश भारत का ही एक पड़ोसी देश है. यहां शराब के साथ सख्त कानून हैं. अल्कोहल का उत्पादन, उसे बेचना, रखना और पीना कानूनी रूप से अपराधित माना जाता है. 


किस देश में शराब पीना गैर-कानूनी है?


यहां बात हो रही है भारत के पड़ोसी देश ईरान की. अगर यहां किसी को शराब पीते या शराब लाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माना भुगतान करना, जेल जाना, या फिर फांसी की सजा भी हो सकती है. बेचने वाले को यहां 80 कोड़ों से पीटा जाता है. इस देश में शराब पीने की कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, इसलिए चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो, आप इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे. अगर किसी व्यक्ति को बार-बार शराब से संबंधित अपराधों में पकड़ा जाता है, तो उसे फांसी की सजा भी हो सकती है.


पर्यटकों पर भी लागू होता है ये नियम


यह नियम पर्यटकों पर भी लागू होता है. जब लोग जानना चाहते हैं कि क्या यात्रा करने वाले पर्यटकों पर भी यह नियम लागू होता है, तो उन्हें बताया जाता है कि यह कानून सभी के लिए बराबर रूप से प्रभावी है. इस देश में शराब की दुकानें, नाइट क्लब, या बार नहीं मिलेंगे. अगर आप दूसरे देश से शराब के जाकर निजी तौर पर शराब का आनंद लेना सोच रहे हैं, तो आप इसे कानूनी रूप से नहीं कर सकते क्योंकि शराब इस देश में अवैध मानी जाती है. हवाई अड्डों पर समान की जांच एक्स-रे से की जाती है और अगर आप पकड़े जाते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. चाहे आप ईरानी हों, पर्यटक हों, या गैर-मुस्लिम हों, इस देश में यही कानून सब पर लागू होता है.


युवा करते हैं शराब का सेवन


हालांकि, युवा ईरानी आमतौर पर शराब पीने को पसंद करते हैं. कुछ पार्टियों में शराब परोसी जाती है और अवैध तरीके से शराब बनाई जाती है या दूसरे देशों से इसकी तस्करी भी की जाती है. जहरीली शराब के सेवन से ईरान में युवाओं की मौतें भी हो रही हैं क्योंकि वे डॉक्टर के पास जाने से डरते हैं. उन्हें डर रहता है कि डॉक्टर से मिलने पर वह पुलिस को इस बात की जानकारी दे देगा.


यह भी पढ़ें - इन अरबपतियों के पास है इतनी संपत्ति कि खरीद लें कई देश! देखिए कौन हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स