शराब के शौकीन आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे. ये एक ऐसी चीज है जो तब से पृथ्वी पर मौजूद से है जब से इंसान ने सोचना शुरू किया. यहां तक कि जब देवताओं और असुरों के युग का जिक्र होता है तब भी सोमरस का जिक्र होता है. यानी इंसान का शराब से सदियों पुराना नाता है. लेकिन आज हम आपको शराब का इतिहास नहीं बल्कि एक ऐसे पार्क की कहानी बताने वाले हैं जहां लगे नल में सालों से शराब बह रही है और लोग मुफ्त में इसे पी रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये नल है कहां और इससे कौन सी शराब बह रही है.


क्या सच में बहती है शराब?


हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो इटली के अबरूज़ो इलाके में एक गांव में है. यहां लोगों को फ्री में शराब पिलाई जाती है. सबसे बड़ी बात कि शराब आपको कोई ला कर नहीं देता, बल्कि यहां लगे एक नल से ये शराब लगातार बह रही होती है. आप जितना पी सकते हैं फ्री में यहां से पी सकते हैं. ये सुविधा चौबिसों घंटे सातों दिन लगातार चलती है. हालांकि, पीने के बाद आप यहां हंगामा नहीं कर सकते, क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो आपको तुरंत जेल हो सकती है.


किसने दी है ये सुविधा


ये सुविधा कैंटीना डोरा सर्चेज ने दी है. ये एक वाइनरी कंपनी है. इस कंपनी के कैंपस में बेसमेंट के साथ साथ एक फाउंटेन भी लगा है जिसमें रेड वाइन हमेशा बहती रहती है. यहां अक्सर शराब पीने वालों की लाइन लगी रहती है. कंपनी ने ये सुविधा 2016 से शुरू की है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे लोग नल से शराब लेकर पी रहे हैं. सोचिए ये जगह अगर भारत में होती तो यहां कितनी लंबी लाइन लगी होती.


ये भी पढ़ें: सावधान! जानिए कैसे घर में लगे सीएफएल बल्ब से हो रहा है कैंसर, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा