धन कुबेर से कम नहीं हैं भारत के ये मुख्यमंत्री, संपत्ति जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
भारत की राजनीति में कई मौजूदा मुख्यमंत्री तो ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति के आगे धन कुबेर भी फीके हैं.पिछले साल जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कुल 31 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति 1630 करोड़ रुपये है.

भारतीय राजनीति के बारे में एक बात सच है कि यहां पैसे वालों का ही बोलबाला है. दरअसल, भारत की चुनावी प्रक्रिया इतनी महंगी है कि एक छोटे से ग्राम प्रधान के चुनाव में भी लाखों खर्च हो जाते हैं. विधायकी और सांसदी की तो बात ही अलग है. अब करोड़ों खर्च कर विधायक और सांसद बनने वाले नेताओं की संपत्ति भी तेजी से बढ़ती है और कहीं मुख्यमंत्री पैसी बड़ी पोस्ट मिल जाए तो कहने ही क्या.
भारत की राजनीति में कई मौजूदा मुख्यमंत्री तो ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति के आगे धन कुबेर भी फीके हैं. पिछले साल आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.29 करोड़ रुपये है. हम यहां आपको उन मुख्यमंत्रियों के बारे में बताएंगे जिनकी संपत्ति करोड़ों में और यह आपके होश भी उड़ा सकती है.
यह भी पढ़ें: स्पेस सूट लीक होने पर कितनी देर तक जिंदा रह सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स, ये रहा जवाब
भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति 931 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं चंद्रबाबू नायडू पर करीब 10 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. यह आंकड़े बीते साल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में जारी किए गए थे.
दूसरे नंबर पर हैं पेमा खांडू
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू हैं. उनकी संपत्ति 332 करोड़ रुपये से भी अधिक है. हालांकि, पेमा खांडू पर 180 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं. वहीं भारत के तीसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री कर्नाटक के सिद्धारमैया हैं, जिनके पास 51.93 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद नगालैंड, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, तेलंगाना, झारखंड, असम के मुख्यमंत्रियों का नाम आता है.
ये हैं सबसे गरीब मुख्यमंत्री
पिछले साल जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कुल 31 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति 1630 करोड़ रुपये है. इसमें सबसे गरीब मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी हैं. ममता बनर्जी के पास केवल 15 लाख रुपये की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में नहाती महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बेचने का खुलासा, जानें कितना बड़ा है ये कारोबार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
