(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कैसे मिलती है संसद की दर्शक दीर्घा में आम लोगों को एंट्री, जहां से कूदा था शख्स
Security Breach in Lok Sabha: कैसे मिलती है संसद की दर्शक दीर्घा में आम लोगों को एंट्री, जहां से कूदा था शख्स
Lok Sabha Security Breach: आज यानी 13 दिसंबर को भारतीय संसद में दो लोग घुस गए और उन्होंने में हमला करने की कोशिश की जिसके चलते संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई और संसद को 2:00 बजे तक स्थगित करना पड़ा. संसद में इस तरह लोगों का घुसना संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है. इतनी सुरक्षा के चाकचौबंध होते हुए भी आखिर कैसे घुस गए संसद में दो लोग. क्या आम आदमी संसद में घुस सकता है. आईए जानते हैं पूरी खबर.
कैसे मिलती है आम आदमी को एंट्री?
संसद में एंट्री के लिए सबसे पहलए एक पास बनवाना होता है.ये पास संसद सचिवालय से बनवाए जाते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी सासंद के जरिए भी संसद में जा सकते हैं. आप क्षेत्र के सांसद से इसके लिए बोल सकते हैं और सांसद के कहने पर भी आपका पास बन सकता है. इसमें सासंद की सिफारिश की जरुरत होती है. एक व्यक्ति का पास अलग से बनता है. वहीं अगर कोई दल में संसद देखने जाना चाहे तो उन्हें अलग से इसके लिए अप्लाई करना होता है दोनों में ही प्रक्रिया समान रहती है.
क्या होती है सिक्युरिटी प्रोसेस?
सबसे पहले संसद के गेट पर चेंकिंग होती है. जहां आपके फोन वगैहरा जमा कर लिए जाते हैं. इसके बाद अंदर एंट्री मिलती है. यहां दो लेयर चेकिंग होती है. इसके बाद लोकसभा या राज्यसभा की कार्यवाही देखने के लिए हाउस में जाना होता है, वहां आपके नाम की जानकारी होती है. यहां एक बार फिर चेकिंग होती है और एंट्री मिलती है. दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर होती है, जहां से आम लोग सदन की कार्यवाही देखते हैं. इसके पास कुछ कुछ घंटे के हिसाब से होते हैं.
वो कौन 2 लोग थे जो सुरक्षा घेरा तोड़ घुसे?
आज यानी 23 दिसंबर को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान संसद में दो लोगों ने घुसपैठ कर दी. इस तरह की घुसपैठ संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक कही जाएगी. बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के लोकसभा विजिटर पास से आए थे. दोनों ने संसद में कार्यवाई के दौरान टीयर गैस संसद में फेंक दी इसके तुरंत बाद ही मौजूद सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों को दिया.