Best City To Buy House: दुनिया में अक्सर लोग अच्छे शहरों में जाकर रहना चाहते हैं. कोई शहर अच्छा शहर कैसे माना जाता है इसके अलग-अलग मापदंड होते हैं. कोस्ट ऑफ लिविंग से लेकर ईज ऑफ लिविंग तक यह सब शामिल होता है. हाल ही में दुनिया भर में रहने के लिए साल घर खरीदने के मामले में डीलक्स होलीडे होम्स के एक्सपर्ट्स ने मिलकर एक स्टडी की है.


जिसमें उन्होंने गूगल के कीवर्ड प्लानर का उपयोग करके यह पता लगाया कि लोगों ने इस साल रहने के लिए घर खरीदने को लेकर कौनसे शहर को सबसे ज्यादा सर्च किया. पहले स्थान पर जिसमें इंग्लैंड की राजधानी लंदन है. चलिए जानते हैं और कौन से शहर हैं टॉप फाइव में. 


पहले स्थान पर लंदन तो बाकी चार भी विदेशी


दुनिया में रहने के लिए घर खरीदने के मामले में डीलक्स होलीडे होम्स के एक्सपर्ट्स ने गूगल कीवर्ड प्लानर का सहारा लेते हुए एक रिसर्च की इंग्लैंड की राजधानी लंदन पहले स्थान पर रही. लंदन को 17 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया. लंदन को सर्च करने के प्रमुख कारण रहे हाई क्वालिटी लाइफ और कम कॉस्ट ऑफ लिविंग. तो वहीं इस लिस्ट दूसरे स्थान पर न्यूयॉर्क रहा जिसे 9,32,690 बार महीने में सर्च किया गया. इसके प्रमुख कारण रहे अफॉर्डेबल प्रॉपर्टी और हाई क्वालिटी लाइफ. 


इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दुबई है. दुबई को 7,17,750 बार सर्च किया गया जिसकी वजह थी हाई क्वालिटी लाइफ और लो कॉस्ट ऑफ़ लिविंग. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग है. जिसे 4,57,520 बार सर्च किया गया. महंगी प्रॉपर्टी के बावजूद भी हाई क्वालिटी लाइफ इसका कारण रही है. पांचवें रोखरी पर ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर रहा जिसे 3,13,420 बार सर्च किया गया. जिसका कारण रहा अफॉर्डेबल हाउसिंग और हाई क्वालिटी लाइफ. 


टॉप टेन में शामिल नहीं भारत का एक भी शहर


डीलक्स होलीडे होम्स द्वारा रहने के लिए घर खरीदने के मामले में टॉप शहरों की इस रिसर्च में चौंकाने वाला फैक्ट यह था कि टॉप 10 में भारत का कोई भी शहर शामिल नहीं है. वहीं अगर नुंबियो द्वारा जारी की गई विश्व की कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स शहरों की लिस्ट में देखें तो भारत का नोएडा शहर 350वें नंबर पर है. इसके बाद 351वें नंबर पर मुंबई है. इस लिस्ट में दिल्ली 354वें नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें: कोबरा सांप कैसे पैंट के ऊपर से छेदकर शरीर में पहुंचा देता है जहर, जानिए कितने नुकीले होते हैं इनके दांत