जनवरी आने के साथ ही साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. 2023 छुट्टियों के लिहाज से ज्यादा खुश करने वाला नहीं है. दरअसल, इस साल आपकी कई छुट्टियां मारी जाएंगी, क्योंकि पब्लिक हॉलीडे वीकेंड पर आने वाले हैं.  इसके अलावा लॉन्ग वीकेंड भी आएंगे, मगर इस साल के मुकाबले थोड़े कम होंगे. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि अगले साल कितने लॉन्ग वीकेंड आने वाले हैं, जब आपको एक साथ दो से ज्यादा छुट्टियां मिल पाएंगी. ऐसे में आप लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट देखकर पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाला साल कैसा रहने वाला है...


कई छुट्टियां मारी जाएंगी


आपको लॉन्ग वीकेंड के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि इस साल कई बार ऐसे मौके आएंगे, जब आपकी छुट्टियां मारी जाएंगी. इसका मतलब है कि कोई फेस्टिवल या पब्लिक हॉलीडे वीकेंड पर रहेगा, जिसका मतलब है कि आपको फिर एक ही छुट्टी मिल पाएगी और आपके वीकेंड का एक ऑफ कम हो जाएगा. ये स्थिति न्यू ईयर, शिवरात्रि, ईद, दिवाली, छठ पूजा पर आएगी और जो ये छुट्टियां आपको एक्सट्रा मिलती थीं, वो अब नहीं मिलेगी.


कब-कब है लॉन्ग वीकेंड?


लॉन्ग वीकेंड का मतलब है कि जब कोई पब्लिक हॉलीडे शुक्रवार या सोमवार को होता है तो उसे लॉन्ग वीकेंड कहा जाता है. इससे अलावा कई मौके ऐसे आते हैं, जब गुरुवार या मंगलवार को कोई हॉलीडे रहता है तो आप एक दिन की छुट्टी लेकर भी उस स्थिति में चार दिन एक साथ छुट्टी कर सकते हैं. अक्सर लोग लॉन्ग वीकेंड का इंतजार कर रहते हैं और उस दौरान वो घूमने का प्लान कर लेते हैं या फिर अपने कई निपटा लेते हैं. तो जानते हैं इस साल कितने लॉन्ग वीकेंड आने वाले हैं... 


जनवरी में मिलेगा एक बार मौका


जनवरी में वैसे तो एक भी लॉन्ग वीकेंड नहीं है, लेकिन 26 जनवरी के आसपास आप लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं. गुरुवार को 26 जनवरी है, जिस दिन छुट्टी रहेगी. अगर आप शुक्रवार की छुट्टी ले लेते हैं तो आपको शनिवार और रविवार की छुट्टी मिल जाएगी, इससे ये वीक आप चार दिन रेस्ट कर सकते हैं. 


फिर अप्रैल में मिलेगा मौका


अप्रैल में 7 तारीख को गुड फ्राइडे है. अगर आपके ऑफिस में गुड फ्राइडे का ऑफ रहता है तो आपके लिए यह लॉन्ग वीकेंड हो सकता है. इसके बाद 8 और 9 अप्रैल को वीकेंड है, ऐसे में आपको तीन दिन साथ छुट्टी मिल जाएगी. 


जून-जुलाई में एक और मौका


जून महीने के आखिरी में 29 जून को ईद है और उस दिन गुरुवार है. इसके बाद शुक्रवार यानी 30 जून को आप छुट्टी ले लें और 1 और 2 जुलाई को वीकेंड को एड कर लें तो आपको एक साथ चार दिन की छुट्टी मिल जाएगी. 


अगस्त, सितंबर में एक छुट्टी से बन जाएगा काम


अगस्त में भी एक छुट्टी लेने के बाद आपको चार दिन की एक साथ छुट्टी मिल जाएगी. अगस्त में 12 और 13 अगस्त को वीकेंड है और उसके बाद मंगलवार को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है. इस स्थिति में 14 अगस्त सोमवार की आप छुट्टी ले लें तो आपको चार दिन की छुट्टी मिल सकती है. फिर सितंबर में जन्माष्टमी के दौरान भी एक छुट्टी लेकर काम बन सकता है. 


अक्टूबर में मिलेगा मौका


अक्टूबर के शुरुआत में आपको लॉन्ग वीकेंड मिलेगा. दरअसल, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को वीकेंड है. इसके बाद सोमवार को गांधी जयंती है. ऐसे में आपको तीन दिन ए साथ छुट्टी मिलने वाली है. इसके बाद दशहरे के समय अगर आप 23 अक्टूबर सोमवार को एक छुट्टी ले लें तो आपको चार दिन की छुट्टी मिल जाएगी. बता दें कि 24 अक्टूबर यानी मंगलवार को दशहरा है और सोमवार की छुट्टी लेने से 21 और 22 का वीकेंड चार दिन की छुट्टी में बदल जाएगा. 


नवंबर में आएंगे मौके


नवंबर में इस बार दिवाली रविवार को होने की वजह से आप ज्यादा लंबे समय तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे. लेकिन दिवाली के बाद 27 नवंबर यानी सोमवार को गुरु नानक जयंती है. इस स्थिति में 25 और 26 के वीकेंड के साथ आप तीन दिन के लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं. 


दिसंबर में एक और लंबा वीकेंड 
इस साल भले ही रविवार को क्रिसमस होने की वजह से एक छुट्टी मारी गई, लेकिन अगले साल क्रिसमस सोमवार को है. इससे आप 23 और 24 के वीकेंड को मिलाकर 25 की छुट्टी के साथ लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- लाजपत, सरोजिनी ही नहीं... दिल्ली के इन बाजारों में मिलते हैं काफी सस्ते कपड़े, यहां की रेट कर देगी हैरान