आज के दौर में इंसान तेजी से बूढ़े हो रहे हैं और कई बीमारियों से मर रहे हैं. अपने आसपास आप देखेंगे तो शायद ही कोई आपको 100 साल तक जिंदा दिखेगा. हालांकि, जानवरों में अभी भी कुछ ऐसी जीव हैं जो जिंदा रहने के मामले में 100 का आंकड़ा पार कर देते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ जीवों के बारे में बताते हैं, जिनके नाम दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. सबसे बड़ी बात कि इनमें ज्यादातर जलीव जीव हैं.
पहले नंबर पर तुर्रिटोप्सिस डोहर्नी
पहले नंबर पर है तुर्रिटोप्सिस डोहर्नी (Turritopsis dohrnii). यह एक प्रकार की जेलीफिश होती है. इस मछली का दिमाग और दिल नहीं होता है. इसकी लंबी आयु के बारे में तो छोड़िए इसे पृथ्वी का एकमात्र अमर प्राणी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह जेलीफिश जब अपनी वृद्धावस्था में पहुंचता है तो मरने की बजाय फिर से युवा होने लगता है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये जेलीफिश ऐसा कई बार कर लेती है.
दूसरे नंबर पर है अंटार्कटिक स्पंज
अंटार्कटिक स्पंज धरती पर मौजूद उन जीवों में से एक है जिनकी आयु सबसे ज्यादा होती है. अपने नाम के अनुसार, अंटार्कटिक स्पंज नाम का ये जीव अंटार्कटिक के ठंडे पानी में रहता है. आपको बता दें, ये जीव हर साल 0.2 मीमी बढ़ता है. यह जीव गहरे सागर में रहता है. इसके बारे में कहा जाता है कि ये हजारों साल तक जीवित रह सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जीव 5 हजार से 15 हजार साल तक जीवित रहता है.
तीसरे नंबर पर है कोई मछली
इस मछली का नाम कोई है. अपने नाम की तरह ये मछली भी बेहद खास है. दरअसल, कोई कार्प एक पालतू मछली है. इसके छोटे आकार की वजह से लोग इसे अपने घरों के एक्वेरियम में रखते हैं. इस प्रजाति की सबसे उम्रदराज मछली 1977 में 226 साल की उम्र में मरी थी. हालांकि, इनकी औसतन आयु 40 से 50 साल ही होती है.
चौथे नंबर पर है विशाल गैलापागोस कछुआ
गैलापागोस कछुआ एक अद्भुत जीव है. इसे पृथ्वी पर रहने वाले सबसे लंबी आयु के जीवों में गिना जाता है. माना जाता है कि इसकी औसत आयु 200 से 250 साल है. साल 2006 में कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में इस प्रजाति के एक कछुए की मृत्यु 225 साल की उम्र में हुई थी.
ये भी पढ़ें: किसी प्रतियोगिता में जीतने पर खिलाड़ियों को जो गोल्ड मेडल मिलते हैं, उसमें कितना सोना होता है?