भारत के इस मंदिर में मुसलमान करते हैं हनुमान जी की पूजा
हिंदू धर्म में हनुमान जी का दर्जा काफी ऊपर माना गया है. कहा जाता है हनुमान जी अमर है और आज भी धरती पर कहीं ना कहीं मौजूद हैं. जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है तो हनुमान जी वहां जरूर मौजूद होते हैं.
![भारत के इस मंदिर में मुसलमान करते हैं हनुमान जी की पूजा lord hanuman temple where muslim community worship भारत के इस मंदिर में मुसलमान करते हैं हनुमान जी की पूजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/26c8e725e3a31c27c6024f5f817c6f6e1703648429029907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिंदू धर्म में हनुमान जी का बेहद महत्व. उनकी पूजा बेहद अहम मानी जाती है हनुमान जी भगवान राम के भी काफी प्रिय थे. भारत में कई जगह हनुमान जी के बेहद शानदार और भव्य मंदिर हैं. लेकिन क्या आपको पता है भारत में भगवान हनुमान का एक मंदिर ऐसा भी है. जहां हनुमान जी देश और दुनिया के बाकी हनुमान जी के मंदिरों से काफी अलग तरह विराजमान हैं. भारत के इस मंदिर में मुसलमान लोगों द्वारा हनुमान जी की होती है पूजा. आइए जानते है कहां हैं हनुमान जी का ये मंदिर.
हनुमान जी की पूजा मुस्लिम लोग करते हैं
हिंदू धर्म में हनुमान जी का दर्जा काफी ऊपर माना गया है. कहा जाता है हनुमान जी अमर है और आज भी धरती पर कहीं ना कहीं मौजूद हैं. जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है तो हनुमान जी वहां जरूर मौजूद होते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां उस मंदिर में हनुमान जी की पूजा मुस्लिम लोग करते हैं. सुनकर चौंक गए होंगे आप लेकिन यह सच है. कर्नाटक के गडग ज़िले के कोरीकोप्पा गांव में मौजूद हनुमान मंदिर में मुस्लिम समुदाय द्वारा पूजा की जाती है. यह भारत का इकलौता ऐसा हनुमान मंदिर है.
हिंदू छोड़ गए गांव, मुसलमानों ने संभाली जिम्मेदारी
इसके पीछे कहानी बताई जाती है कि बहुत पहले कर्नाटक किस गांव में हैजा फैल गया था. और जिसके चलते गांव में रहने वाले सभी लोगों ने गांव से पलायन कर लिया था. हिंदू धर्म का कोई भी व्यक्ति गांव में नहीं बचा था. गांव के सभी मुसलमान भी गांव छोड़कर जा चुके थे. लेकिन यहां का मंदिर काफी प्रसिद्ध था. इसी के चलते पास के ही गांव बदनी के कुछ मुस्लिम परिवारों ने इस मंदिर में पूजा पाठ करना जारी रखा. उन्होंने ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया. तब से लेकर अब तक हनुमान जी के पूजा पाठ की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के पास ही है और आज भी वह इसका पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Video: मुंबई एयरपोर्ट पर Dosa की कीमत जानकर उड़े लोगों के होश, बोले- 'यार किडनी बेचनी पड़ जाएगी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)