(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Traffic Rules: 2025 से अब ऐसे ट्रक होना जरूरी, देखकर लगेगा जैसे विदेश आ गए
New Traffic Rules: ट्रकों के लिए भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नई अधिसूचना जारी कर दी है. इससे ट्रक ड्राइवरों को काफी सहूलियत होगी.
भारत में ट्रक ड्राइवरों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नई अधिसूचना जारी की है, जिसके लागू होने के बाद से ट्रक ड्राइवरों को बड़ी राहत मिलनी तय है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसी साल जुलाई के महीने में ट्रक ड्राइवर के लिए इस प्रस्ताव को मंजूर करने की जानकारी दी थी और अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गजट जारी करते हुए इस पर मोहर लगा दी है. अब भारतीय ड्राइवर ट्रक में घुसते ही विदेश के ट्रक ड्राइवर जैसा महसूस करेंगे.
ट्रक में अनिवार्य होंगे AC केबिन
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक भाषण के दौरान ट्रक चालकों के बारे में बात करते हुए कहा था कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में ट्रक चालक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसीलिए उनके काम को देखते हुए उनकी स्थिति और ट्रक में उनके पूरे आराम के लिए इसमें बेहतरी करना बेहद जरूरी है. इसी को लेकर उन्होंने ट्रक में एयर कंडीशनर केबिन अनिवार्य करने के लिए कहा था. अब 1 अक्टूबर 2025 के बाद निर्मित N2 और N3 कैटेगरी के वाहनों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा. यकीनन इससे ट्रक ड्राइवर को बड़ी राहत मिलेगी.
क्या होते हैं N2 और N3 वाहन?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में N2 और N3 वाहनों का जिक्र किया गया है. N2 वाहन वो होते हैं, जो 3500 किलोग्राम से 12000 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता रखते हैं. ये वाहन माल ढोने के लिए छोटे ट्रक के रूप में उपयोग होते हैं. इनका इस्तेमाल अक्सर शहर के अंदर होता है या थोड़ी दूरी के लिए किया जाता है.
N3 वाहनों की बात की जाए तो यह वह वाहन होते हैं, जिनकी क्षमता 12000 किलोग्राम से अधिक वजन की होती है. यह ट्रक लंबी दूरी के लिए बनाए जाते हैं और उन्हें इसी प्रकार से डिजाइन किया जाता है. इनमें ट्रैक्टर ट्रेलर डंप ट्रक और बड़े वाहन आदि शामिल होते हैं.