महिला ने ऐसे दे दी लव बाइट और लड़के की हो गई मौत... जानिए ऐसा क्यों हो जाता है?
Love Bite Side Effects: आपके लिए भले ही लव बाइट लव सिंबल हो सकता है, लेकिन लव बाइट देते वक्त अगर कुछ गलती हो जाए तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है.
अब लव बाइट, लव का नया सिंबल बनता जा रहा है. अक्सर अपने प्यार के इजहार में या फिर रोमांस करते वक्त लव बाइट काफी कॉमन है. लेकिन कभी आपने सोचा है ये लव बाइट आपकी मौत की वजह भी बन सकता है. जी हां, लव बाइट मौत का कारण बन सकती है और हैरानी की बात ये है कि ऐसा हो भी चुका है. कुछ साल पहले एक शख्स की अपनी गर्लफ्रेंड के लव बाइट देने के बाद मौत हो गई थी. अब अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है और लव बाइट में ऐसी क्या दिक्कत है, जिसकी वजह से किसी शख्स की लव बाइट से मौत हो गई.
तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये मामला क्या है और इस मामले में किस वजह से शख्स की मौत हो गई थी. साथ ही जानते हैं कि जब भी लव बाइट कर रहे हैं, उस वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो.
क्या था मामला?
दरअसल, ये मामला कुछ साल पहले का है, जब मैक्सिको सिटी में एक शख्स की लव बाइट की वजह से मौत हो गई थी. इस केस में लड़के को लव बाइट की वजह से स्ट्रोक पड़ा था. बता दें कि जब कोई व्यक्ति दूसरे की स्किन को चूसता या काटता है, जिससे बहुत ब्ल्ड वेसल्स फट जाती हैं और स्किन पर लाल निशान पड़ जाते हैं, जिसे लव बाइट कहते हैं. इस केस में लड़के की गर्लफ्रेंड ने लव बाइट दी और उससे ब्लड का क्लॉट बन गया और ये क्लॉट मस्तिष्क तक चला गया.
जिसका नतीजा ये हुआ कि लड़के को ब्रेन स्ट्रोक पड़ गया. खास बात ये है कि सिर्फ ये ही एक ऐसा केस नहीं है, ऐसे कई केस आए, जिसमें ब्लड क्लॉट की वजह से दिक्कत हो गई थी. ये ज्यादा टाइट लव बाइट के वजह से हुआ और उसी वजह से क्लोटिंग हो गई.
लव बाइट के साइड इफेक्ट्स?
लव बाइट की वजह से स्किन में घाव पैदा कर सकता है. इसके अलावा कुछ संक्रमण रोग भी इसकी वजह से दूसरे तक पहुंच सकते हैं. साथ ही कुछ लोगों के शरीर में आयरन की कमी की वजह से ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं होता है और अगर ऐसे लोगों को लव बाइट दी जाए तो ज्यादा दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा लव बाइट की वजह से कुछ स्किन इंफेक्शन होने की भी डर रहता है.
ये भी पढ़ें- समुद्र में 3 KM नीचे सिर्फ टाइटैनिक का मलबा देखने जाते हैं लोग... टिकट प्राइज है 2 करोड़ से ज्यादा!