Gas Cylinder: ज्यादातर लोग पहले चूल्हे में लकड़ियां डालकर और उसमें आग जलाकर अपना खाना बनाते थे. हालांकि अभी भी बहुत से लोग चूल्हे में खाना बनाते हैं, लेकिन गैस चूल्हे का आविष्कार होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग उसका उपयोग करने लगे. जिसके बाद चूल्हे के धुएं से निजात मिल गई. गैस को एक सिलेंडर में भरा जाता है और उससे गैस चूल्हे तक सप्लाई होती है. जिसके जरिए बिना धुएं और बिना किसी दिक्कत के आराम से खाना बनाया जाने लगा, लेकिन इसके लिए उपयोग की जाने वाली गैस जिस सिलेंडर में भरी जाती है, क्या आपको उसके बारे में कुछ पता है? उसका आकार गोल ही क्यों होता है? गैस सिलेंडर से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देंगे- 


इसलिए गोल होते हैं सिलेंडर


गैस सिलेंडर का आकार गोल होने के पीछे कई कारण है. इसका सबसे बड़ा कारण है गैस को अधिक दबाव डालकर कंप्रेश किया जा सके. गोल आकार होने पर दबाव अधिक डाला जा सकता है. यही नहीं सिलेंडर का गोल आकार उसे एक जगह से दूसरी जगह लाने और ले जाने में भी सहायक होता है. यही कुछ कारण है, जिसकी वजह से सिलेंडर का आकार गोल रखा जाता है.


सिलेंडर में नीचे की ओर क्यों होते हैं छेद-


अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि सिलेंडर की निचले हिस्से में जिसके सहारे उसे रखा जाता है, उस जगह पर कुछ छेद होते हैं. असल में इन्हें सिलेंडर के निचले हिस्से में हवा के वेंटिलेशन के लिए बनाया जाता है. यह बहुत जरूरी है कि हवा के निचले हिस्से में प्रॉपर वेंटिलेशन हो. जिससे कि सिलेंडर के निचले हिस्से में नमी न ठहर पाए. कई बार ऐसा होता है कि नमी की वजह से निचले हिस्से में जंग लग जाती है, जिसकी वजह से सिलेंडर से गैस लीक होने लगती है. इस वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है. ऐसे में सिलेंडर के निचले हिस्से में हवा के आने-जाने के लिए छेद होते होना जरूरी है.


ये भी पढ़ें- Interesting Fact About Uranus: जहां पश्चिम में उगता है सूरज, जानिए अरुण ग्रह के बारे में दिलचस्प तथ्य


                दवाइयों पर लिखा होता है Rx, NRx और XRx, आखिर इसका मतलब क्या है, जानिए