चांद की 10 ग्राम मिट्टी भी बना देगी करोड़पति, जानें धरती पर अब तक कितने किलो आ चुकी?
1969 में अपोलो-11 मिशन के दौरान नील आर्मस्ट्रांग चांद की सतह से मिट्टी इकट्ठा की थी. वह मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर वापस लौटे थे. इसके बाद कई मिशन चांद पर जा चुके हैं.
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने हाल ही में स्पेडेक्स मिशन लॉन्च किया था. इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग सिस्टम को अंजाम देना था. डॉकिंग का मतलब अंतरिक्ष में घूम रहे दो स्पेसक्रॉफ्ट को आपस में जोड़ना है. इसरो के स्पेडेक्स मिशन के पीछे एक और बड़ी बात छिपी है, वह है चंद्रयान-4 की सफलता. अगर यह मिशन सफल रहता है तो भारत चंद्रयान-4 के जरिए चांद से मिट्टी पृथ्वी पर लाएगा, जिस पर शोध किए जाएंगे.
हालांकि, बात यहां सिर्फ चांद की मिट्टी की होगी. यह बात तो सभी जानते हैं कि चांद पर भविष्य की संभावनाएं तलाशने के लिए चांद की मिट्टी पर रिसर्च चल रही है. अमेरिका, रूस और चीन अब तक चांद से मिट्टी पृथ्वी पर ला सके हैं. अब भारत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हालांकि क्या आपको पता है कि चांद से लाई गई मिट्टी कितनी महंगी होती है? यह आपको करोड़पति भी बना सकती है...
कितनी महंगी है चांद की मिट्टी
चांद से पृथ्वी पर लाई गई मिट्टी का उद्देश्य उस पर वैज्ञानिक शोध करना है, जिससे मिट्टी में पानी के अणुओं, खनिज पदार्थों के साथ-साथ चांद के बारे में अन्य जानकारियां भी प्राप्त हो सकें. जहां तक इसकी कीमत की बात है तो 1969 में अपोलो-11 मिशन के दौरान नील आर्मस्ट्रांग ने जो चांद की मिट्टी इकट्ठा की थी, उसे 2022 में नासा द्वारा नीलाम किया गया था. मिट्टी की छोटी सी मात्रा की नीलामी 5,04,375 डॉलर में हुई थी. यह मिट्टी नील आर्मस्ट्रांग ने 1969 में चंद्रमा पर पहला कदम रखने के ठीक एकत्र की थी।
सबसे पहले अमेरिका लाया था चांद से मिट्टी
चांद से मिट्टी पृथ्वी पर लाने का काम सबसे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किया था. नासा ने 1969 में आपोलो-11 मिशन के तहत पहली बार चांद से मिट्टी के नमून के एकत्र किए थे. इस दौरान करीब 22 किलो मिट्टी पृथ्वी पर लाई गई थी. 1969 से लेकर 1972 तक नासा ने एक बार एक कई मिशन लॉन्च किए और करीब 382 किलो मिट्टी पृथ्वी पर लाई गई. इसके बाद रूस ने 1976 में लूना-24 मिशन लॉन्च किया था. रूस का यह मिशन करीब 170 ग्राम मिट्टी लेकर पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आया था.
चीन भी ला चुका है चांद की मिट्टी
अमेरिका और रूस के बाद चीन ने भी अपने मून मिशन को सफलता पूर्व अंजाम दिया. इन दोनों देशों के बीच चीन ऐसा देश है, जो चांद से मिट्टी पृथ्वी पर ला चुका है. हाल ही में चीन का मून मिशन चांग'ई 6 मिशन सफलता पूर्वक पृथ्वी पर लौटा था, इस मिशन के तहत 2 किलोग्राम मिट्टी पृथ्वी पर लाई गई थी.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क क्यों कभी नहीं बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति, जान लीजिए वजह