Madhya Pradesh Election: लोकसभा चुनावों से पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा... हर बार चुनाव में कुछ ऐसा रहता है, जो लोगों के लिए काफी दिलचस्प होता है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही है. यहां एक शख्स ने रिकॉर्ड 28वीं बार अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसके चलते इन जनाब को मध्य प्रदेश का धरती पकड़ कहा जा रहा है.


28वीं बार लड़ रहे चुनाव
दरअसल धरती पकड़ उस शख्स का नाम है, जिनके नाम भारत में सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने और हारने का रिकॉर्ड है. ठीक इसी तरह मध्य प्रदेश में भी आनंद कुशवाहा 28वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वो कई तरह के चुनाव में नामांकन दाखिल कर चुके हैं. हालांकि उन्हें जीत नसीब नहीं होती है. 


पीएम बनने का सपना
कुशवाहा ने अब तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सांसद, विधायक, पार्षद और ऐसे ही कई चुनावों में हिस्सा लिया है. कई बार नामांकन रद्द हो गया तो कई बार जमानत ही जब्त हो गई. इसके बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं. कुशवाहा का सपना है कि वो एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनें. वो चाय बेचने का काम करते हैं, इसीलिए कहते हैं कि पीएम मोदी की तरह वो भी एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे. 


ग्वालियर की ग्रमीण विधानसभा सीट से कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार वो बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. उनके चुनाव प्रचार का अंदाज भी काफी अलग है, उनका चुनाव चिन्ह तो हाथी है लेकिन वो साइकिल पर सवार होकर अपना प्रचार कर रहे हैं.