भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनें कौन सी हैं, जिसमें फ्लाइट से भी बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे लग्जरी ट्रेनों के बारे में बताएंगे.
लग्जरी ट्रेन
भारत रेलवे लगभग 33 हजार से ज्यादा ट्रेनों का संचालन करता है. इन ट्रेनों के जरिए हर दिन लाखों यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करते हैं. भारतीय रेलवे की ट्रेनों का किराया कम होने के कारण यात्री आसानी से इसमें सफर कर पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ट्रेनें इतनी लग्जरी हैं कि उनमें फ्लाइट से भी बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं. जानिए दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनें कौन सी हैं.
महाराजा एक्सप्रेस
महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में एक है. इस ट्रेन में आप जैसे ही घुसेंगे आपको किसी राजा-महाराजा के भवन में घुसने की फिलिंग आएगी. इस ट्रेन का हर एक हिस्सा बेहद एंटीक और रॉयल है. इसके डीलक्स केबिन 112 वर्ग फुट में बने हुए हैं. प्रत्येक में एक निजी बाथरूम, अलमारी, लॉकअप, टेलीविजन, वाई फाई आदि लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. यह ट्रेन यात्रियों को राजधानी दिल्ली से लेकर आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई का सफर कराती है. हालांकि कोविड के बाद इस ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था.
पैलेस ऑन व्हील्स
पैलेस ऑन व्हील्स को रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स के नाम से भी जाना जाता है. ये भी भारत की एक सुपर लग्जरी ट्रेन है. इसके प्रत्येक कैरिज में केवल तीन केबिन होते हैं, जिसकी वजह से एक यात्री का केबिन काफी स्पेस वाला होता है. वहीं हरे-भरे कालीन, मखमली बिस्तर के कपड़े केबिन को बेहद लग्जरी बना देते हैं. इस ट्रेन में पुस्तकालय, बार और एक स्पा कार भी है. पैलेस ऑन व्हील्स देश की राजधानी दिल्ली से चलते हुए आगरा, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर और जयपुर का सफर कराती है. कोविड के बाद इस ट्रेन का परिचालन भी रूका हुआ है.
वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस
वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में एक है. वेनिस सिम्प्लोन ओरिएंट एक्सप्रेस ने लोगों को लंदन से इटली के वेनिस तक की यात्राएं कराई हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें बार, थीम रेस्टोरेंट और अलग-अलग मनोरंजन के साधन मौजूद हैं. इस ट्रेन में शानदार बाथरूम, 24 घंटे बटलर सेवा और मुफ्त वाइन आदि के साथ कई लग्जरी सेवाएं दी गई हैं.
फ्लाइंग स्कॉट्समैन
इसके अलावा फ्लाइंग स्कॉट्समैन भी एक लग्जरी ट्रेन है. यह ट्रेन लंदन से सैलिसबरी या ऑक्सफोर्ड के लिए लग्जरी सेवा के साथ ट्रेन सवारी संचालित करती है. इस लग्जरी ट्रेन में रहने के लिए कोई केबिन नहीं है, लेकिन यहां लग्जरी रेस्टोरेंट के जरिए आप शानदार खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
गोल्डन चैरियट
गोल्डन चैरियट दक्षिण-पश्चिम भारत में संचालित होने वाली एक लग्जरी ट्रेन है. इस ट्रेन में 19 डिब्बे होते हैं. यह लग्जरी ट्रेन दो मुख्य यात्रा कार्यक्रम चलाती है. जिसमें पहला प्राइड ऑफ द साऊथ और दूसरा स्प्लेंडर ऑफ द साऊथ है. इस ट्रेन में 44 केबिन और दो रेस्टोरेंट हैं. इसके अलावा इस ट्रेन में आप मेहमान जिम, स्पा और लाउंज बार का भी आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश में किन लोगों पर रहता है बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा, क्या इससे बचने का है कोई तरीका?