महाराणा प्रताप ने कितनी शादियां की थीं? किस रानी के बेटे थे अमर सिंह
महाराणा प्रताप का जीवन ऐसा रहा है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. मुगलों के आगे कभी सिर नहीं झुकाने वाले महाराणा प्रताप के जीवन पर एक नजर डालते हैं.
महाराणा प्रताप ऐसे योद्धा थे जन्होंंने मुगलों के आगे कभी सिर नहीं झुकाया था. उन्होंंने जो संघर्ष किया उसी के बल पर उनका नाम इतिहास में अमर हो गया. वो महाराणा प्रताप की युद्धकला ही थी जिसकी उनके दुश्मन भी तारीफ किया करते थे. उनके घोड़े, हाथी और युद्धकला के बारे में तो हमने आपको बता दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप के परिवार में कौन-कौन था और उनकी कितनी पत्नियां और बच्चे थे. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
महाराणा प्रताप की कितनी रानियां थीं?
महाराणा प्रताप उदय सिंह द्वितीय और महारानी जयंताबाई के पुत्र थे. जो वीर महाराणा सांगा के पौत्र थे. महाराणा प्रताप के भाई भी कम नहीं थे. बता दें प्रताप के 13 भाई थे. जिनके नाम शक्ति सिंह, खान सिंह, विरम देव, जेत सिंह, राय सिंह, जगमल, सगर, अगर, सिंहा, पच्छन, नारायणदास, सुलतान, लूणकरण, महेशदास, चंदा, सरदूल, रुद्र सिंह, भव सिंह, नेतसी, सिंह, बेरिसाल, मान सिंह, साहेब खान थे.
वहींं यदि आप महाराणा प्रताप की पत्नियों के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि उनकी 14 पत्नियां थीं. जिनके नाम अजब देपंवार, अमोलक दे चौहान, चंपा कंवर झाला, फूल कंवर राठौड़ प्रथम, रत्नकंवर पंवार, फूल कंवर राठौड़ द्वितीय, जसोदा चौहान, रत्नकंवर राठौड़, भगवत कंवर राठौड़, प्यार कंवर सोलंकी, शाहमेता हाड़ी, माधो कंवर राठौड़, आश कंवर खींचण, रणकंवर राठौड़ थे.
17 बेटों और 5 बेटियों के पिता थे प्रताप
महाराणा प्रताप को 14 पत्नियों से 17 बेटे और 5 बेटियां हुई थीं. उनके बेटोंं के नाम अमर सिंह, भगवानदास,सहसमल, गोपाल, काचरा, सांवलदास, दुर्जनसिंह, कल्याणदास, चंदा, शेखा, पूर्णमल, हाथी, रामसिंह, जसवंतसिंह, माना, नाथा, रायभान थे. मुगलों से लड़ने वाले महाराणा प्रताप के सबसे बड़े बेटे अमर सिंंह उनकी पहली पत्नी महारानी अजब देपंवार से उनकी संतान थे. इसके अलावा महाराणा प्रताप की पांच बेटियां रखमावती, रामकंवर, कुसुमावती, दुर्गावती, सुक कंवर थीं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता में तो अब चली अंडरवॉटर मेट्रो, इन देशों में तो पानी के अंदर कई साल से चल रही ट्रेन