Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. कुछ ही समय बाद राम मंदिर का उद्घाटन भी हो जाएगा. अभी हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. 20 जनवरी को यह कार्यक्रम अयोध्या में होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण में एक पत्थर इस्तेमाल हो रहा है जो मकराना पत्थर कहा जाता है. आपको बता दें कि मकराना के इस पत्थर का इस्तेमाल दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल में भी हुआ था. आइए जानते हैं. क्या है इस मकराना पत्थर की खासियत और क्या है इसकी कीमत.
इस कीमत पर मिलता है
मकराना का पत्थर से मकराना मार्बल कहते हैं. पूरी दुनिया में यह काफी प्रसिद्ध है. मकराना का मार्बल बाकी सारी मार्बल से बेहतर क्वालिटी और बेहतर कलर का होता है. राजस्थान के डीडवाना जिले में मकराना क्षेत्र पड़ता है वहां यह पत्थर पाया जाता है.
इसकी कीमत की बात करें तो अलग-अलग पत्थरों के हिसाब से कीमत बाजार में तय की जाती है. सामान्य कीमत की बात की जाए तो मकराना पत्थर की कीमत ₹80 से लेकर ₹1500 प्रति स्क्वायर फीट तक होती है.
क्या है इसकी खासियत
मकराना मार्बल को दुनिया की सबसे बेहतरीन क्वालिटी की मार्बल माना गया है. इसकी चमक और इसकी गुणवत्ता दुनिया भर में प्रसिद्ध है. संगमरमर के लिए इससे बेहतरीन पत्थर पूरी दुनिया में उपलब्ध नहीं है. मकराना मार्बल के व्यापारी बताते हैं कि इस पत्थर में एक लचीलापन होता है.
जिससे इसे किसी भी शेप में कोई भी आकृति देते वक्त परेशानी नहीं होती. इस पत्थर से मंदिर के लिए गोल गुंबद छोटे-छोटे मंदिरों में सजावट के लिए छोटे-छोटे गमले और अन्य आकृतियां बनाई जाती हैं. इस मार्बल में भी तीन-चार प्रकार होते हैं उसी हिसाब से मूर्तियों का निर्माण किया जाता है.
ताजमहल में भी हुआ इस्तेमाल
मकराना पत्थर का इतिहास काफी पुराना है. शाहजहां ने जब ताजमहल बनवाने की प्रक्रिया शुरू की थी तब वह चूने की तलाश में निकला था. लेकिन उसे मकराना का संगमरमर मिल गया. जिसके बाद शाहजहां ने इसी से ताजमहल बनवाने की ठान ली. शाहजहां ने यहां अपने सैनिक भेजें और हाथियों द्वारा यहां से पत्थर आगरा भिजवाए. इसी पत्थर से ताजमहल का निर्माण हुआ.
यह भी पढ़ें: 40 हजार किलो घी से बना था ये मंदिर, कई अरब खर्च करके किया गया था निर्माण