भारत में किस राज्य के लोग करते हैं सबसे ज्यादा सुसाइड? आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Most Suicides In India: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक भारत के इस राज्य के लोग सबसे ज्यादा आत्महत्या करते हैं. आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Most Suicides In India: आज यानी 11 सितंबर की सुबह-सुबह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक दिल दहलाने वाली खबर आई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने सुसाइड कर ली. उन्होंने बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट की छत से कूद कर अपनी जान दे दी. मलाइका अरोड़ा के पिता ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.
दुनिया भर में हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है. लेकिन बावजूद इसके दुनिया भर में बहुत से लोग सुसाइड कर लेते हैं. भारत में भी हर साल लाखों लोग सुसाइड करते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक भारत के इस राज्य के लोग सबसे ज्यादा आत्महत्या करते हैं. आंकड़े आपको हैरान कर देंगे.
महाराष्ट्र में करते हैं सबसे ज्यादा सुसाइड
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने साल 2022 में सुसाइड केस के आंकड़ों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की था. इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में भारत में कुल 1.64 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सुसाइड करके अपनी जान दी. और इसमें सुसाइड के चलते सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुईं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले 2021 में आत्महत्या करने के मामलों में 7.2 फीसदी का इजाफा हुआ. महाराष्ट्र में साल 2021 में 22,207 लोगों ने आत्महत्या करके अपनी जान दी पूरे भारत में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ मेंटल हेल्थ ही नहीं होती आत्महत्या की वजह, इन कारणों से भी युवा ले रहे हैं अपनी जान
5 राज्यों का आंकड़ा 50 प्रतिशत
जहां महाराष्ट्र में 22,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या करके अपनी जान गंवाई. तो इस मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु राज्य है जहां 18,925 से ज्यादा लोगों ने अपनी सुसाइड से जान गंवाई. तो तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है जहां 14,965 लोगों ने आत्महत्या से अपनी जान ली. इस मामले में पश्चिम बंगाल चौथे नंबर पर है, जहां 13,500 लोगों ने आत्महत्या की. तो वहीं कर्नाटक पांचवें स्थान पर है, जहां 13056 लोगों ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया. सिर्फ इन्हीं पांच राज्यों में हुए सुसाइड पूरे भारत के 50.4% थे. भारत के बाकी 23 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में मिलाकर कुल सुसाइड हुए उनकी संख्या 49.6% थी.
यह भी पढ़ें: भारत में ज्यादातर राज्यों की पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही क्यों होता है?
यूपी-दिल्ली में कम मामले सामने आए
जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सुसाइड के मामले कम देखने को मिले. देशभर में कुल दर्ज किए गए सुसाइड केसों में उत्तर प्रदेश में से सिर्फ 3.6% ही रहे. सबसे ज्यादा आबादी वाले केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में 2840 सुसाइड के मामले दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें: किस उम्र तक जवान रहता है इंसान, नहीं जानते होंगे आप इस सवाल का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

