मादा या नर किस मच्छर के काटने से होता है मलेरिया, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा
गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ चुका है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर किस मच्छर के काटने से मलेरिया होता है. एक्सपर्ट ने मलेरिया और उनसे जुड़े मच्छरों के बारे में बताया है.
गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है. मच्छरों से निजात पाने के लिए इंसान हर संभव प्रयास करता है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर नर या मादा किस मच्छर के काटने से मलेरिया होता है. जानिए एक्सपर्ट ने इसको लेकर क्या कहा है.
कौन से मच्छर ज्यादा काटते?
क्या आप जानते हैं कि आपको कौन से मच्छर काटते हैं? अधिकांश लोग इसका जवाब नहीं देंगे. बता दें कि मादा मच्छर इंसानों का खून चूसते हैं. बल्कि नर मच्छर सिर्फ मादा मच्छरों से आकर्षित होकर इंसानों के आस-पास आते हैं. रिसर्च के मुताबिक मादा एडीज के काटने पर डेंगू का बुखार होता है. वहीं मादा एडीज इतनी ताकतवर होती है कि वह गर्म से गर्म जगह में जिंदा रह सकती है.
डेंगू का मच्छर ?
बता दें कि जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है, उसका नाम मादा एडीज मच्छर है. जानकारी के मुताबिक मादा एडीज नॉर्मल मच्छरों के पीठ पर धारियां होती है. यह मच्छर अक्सर तेज रोशनी में काटती है. डेंगू के मच्छर खासकर दिन के समय काटते हैं. वहीं रात के वक्त तेज रोशनी में यह मच्छर काटता है. जानकारी के मुताबिक डेंगू वाले मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक उड़ पाते हैं. यह बस इंसान के घुटने तक ही उड़ पाती है.
मलेरिया
बता दें कि मलेरिया मनुष्यों में एनोफ़ेलीज़ वंश की मादा मच्छरों द्वारा फैलता है. मादा मच्छर अंडे के उत्पादन के लिए रक्त भोजन लेती हैं, इसलिए ये मनुष्यों को काटती हैं, जिससे मलेरिया फैलता है. जानकारी के मुताबिक नर मच्छरों से मलेरिया नहीं फैलता है. इतना ही नहीं नर मच्छर इंसानों को काटते भी नहीं है, ये फूलों के रस से अपना भोजन प्राप्त करते हैं. सवाल ये है कि फिर ये मनुष्यों के पास क्यों आते है? जानकारी के मुताबिक नर मच्छर मादा मच्छरों से आकर्षित होकर उनके पीछे-पीछे मनुष्यों के पास आते हैं, लेकिन नर मच्छर मादा मच्छरों को काटते नहीं है. सिर्फ मादा मच्छर मनुष्यों का खून पीते हैं.
ये भी पढ़ें: Vadoma Tribe: इस जनजाति के पैरों में सिर्फ 2 उंगलियां, दिखने में शुतुरमुर्ग जैसे हैं पैर