दुनियाभर के सभी बड़ी हस्तियां अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बॉर्डीगार्ड्स को लेकर चलते हैं. आपने अक्सर अपने आस-पास स्थानीय स्तर पर नेताओं, अभिनेताओं, बिजनसमैन के साथ लंबे चौड़े कद काठी वाले बॉर्डीगार्ड्स को देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के शाही परिवार सबसे ज्यादा पुरुष या महिला किन बॉडीगार्ड्स पर ज्यादा भरोसा करते हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताएँगे.


पुरुष बॉडीगार्ड


ये सच है कि आपने अपने आस-पास हर जगह पर अधिकांश लंबे चौड़े कद काठी और सिक्स पैक वाले पुरुष बॉर्डीगार्ड को ही देखा होगा. खासकर भारत में अधिकांश जगहों पर पुरुष बॉडीगार्ड बड़ी हस्तियों के साथ मौजूद दिखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर के कई शाही परिवारों में महिला बॉडीगार्ड होती हैं और उन्हें सैलरी भी दूसरे बॉडीगार्ड्स से बहुत ज्यादा मिलता है. 


महिला बॉडीगार्ड 


शाही परिवारों में महिला बॉडीगार्ड होने का फायदा ये होता है कि वो आसानी से परिवार में घुलमिल जाती हैं. जिससे किसी को शक भी नहीं होता है. कई बार वो अपनी स्किल के दम पर पुरुष साथियों से ज्यादा बेहतर खतरनाक साबित होती हैं. शाही परिवार के लिए काम कर चुकी मोनिका डुपेरॉन बताती हैं कि जब वो सरकारी सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रही थी, तो उनकी सैलरी 2 लाख रुपये महीना थी. लेकिन अब वो बतौर  एग्जीक्यूटिव प्रोटेक्शन (ईपी) एजेंट काम करती हैं और उनकी हर दिन की सैलरी करीब 85 हजार रुपये है.


इसके अलावा रोड्रिग्स जुजित्सु ने बताया कि वो तीन तरह के मार्शल आर्ट जानती हैं. हालांकि शाही परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की सुरक्षा करने से पहले उन्हें शाही तौर-तरीके सीखने की ट्रेनिंग दी गई थी. क्योंकि वो ज्यादातर राजकुमारियों के साथ रिश्तेदार बनकर बाहर जाती थी. इस दौरान वो कोई हथियार भी नहीं रख सकती हैं.  


महिला बॉडीगार्ड 


शाही परिवारों में काम करने वाली महिला बॉडी गार्ड का जीवन आसान नहीं होता है. उन्हें हर वक्त अलर्ट रहना होता है. हालांकि शाही परिवार में काम करने के दौरान उन्हें शाही पार्टी, शाही विमान समेत अन्य सुविधाएं मिलती हैं, जो किसी एक आम इंसान को जीवन में कभी नहीं मिलती पाती हैं. 


 


ये भी पढ़ें: दुबई में बाढ़ के हालात! जानिए वहां कितनी बारिश होने पर ही ऐसे हालात हो गए हैं?