Manmohan Singh Cremation: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गुरुवार रात घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 9.51 बजे अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भारत सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के शव को उनके आवास पर रखा गया है. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीतिक जगत के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जानकारी के अनुसार, मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा. उनके शव को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट पर हो सकता है. राजघाट महात्मा गांधी का समाधि स्थल है. यहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार किया गया है. आइए जानते हैं कि राजघाट पर किन लोगों का अंतिम संस्कार होता है? यहां का प्रोटोकॉल क्या है और अब तक राजघाट पर किन-किन लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है?
तिरंगे में लपेटा जाएगा शव
किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. साथ ही पूर्व पीएम को 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. आमतौर पर किसी भी प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विशेष स्मारक स्थल पर ही होता है. हालांकि, अंतिम संस्कार कहां होगी इसका निर्णय परिवार के लोग और सरकार करती है. अगर परिवार के लोग चाहते हैं तो उनका अंतिम संस्कार उनके गृह राज्य में भी किया जा सकता है.
राजघाट पर होता है विशेष प्रोटोकॉल
माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट पर हो सकता है. हालांकि, इसकी अंतिम घोषणा नहीं की गई है. राजघाट पर अंतिम संस्कार के कई नियम होते हैं. यहां आम तौर पर पूर्व प्रधानमंत्रियों और विशेष लोगों का ही अंतिम संस्कार होता है. राजघाट पर अंतिम संस्कार के समय पूरे राजकीय सम्मान का पालन किया जाता है, साथ ही विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल भी होता है. पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार के समय प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहते हैं. इसके अलावा सेना का बैंड व सशस्त्र बलों के जवान भी अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं.
राजघाट पर किन लोगों को हुआ अंतिम संस्कार
राजघाट पर महात्मा गांधी का समाधि स्थल है. हालांकि, यहां कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार किया गया है. राजघाट पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गाधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार किया गया है. ऐसी शख्सियतों के लिए राजघाट के पास अलग से समाधि स्थल भी बनाया जा सकता है.