भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एसपीजी सिक्योरिटी कवर प्राप्त था, लेकिन 2019 में उनसे यह सुरक्षा वापस ले ली गई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में भी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां सेना के तीनों अंगों ने उन्हें सलामी दी.
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के समय उनकी पत्नी गुरशरण कौर के अलावा उनकी बड़ी बेटी उपिंदर कौर, दूसरी बेटी दमन सिंह और तीसरे बेटी अमृत कौर भी निगमबोध घाट पर मौजूद रहीं. निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कांग्रेस के बड़े नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अंतिम विदाई दी. अब सवाल यह उठता है कि क्या मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी उनके परिवार को सरकारी सुरक्षा मिलती रहेगी? अगर हां, तो उनके परिवार को कौन सी सुरक्षा मिलेगी? चलिए जानते हैं...
पूर्व प्रधानमंत्री को मिलती है विशेष सुरक्षा
जैसा कि हम जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री का विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल होता है. प्रधानमंत्री पद त्यागने के बाद भी उन्हें विशेष सुरक्षा दी जाती है. हालांकि, भारत सरकार पूर्व पीएम को मिलने वाली सुरक्षा में बदलाव कर सकती है. संवेदनशीलता को देखते हुए उनकी सुरक्षा को कम या ज्यादा किया जा सकता है. ऐसा 2019 में किया गया था, जब मनमोहन सिंह से एसपीजी सिक्योरिटी कवर वापस लेकर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.
परिवार को भी मिलती है विशेष सुरक्षा
किसी भी प्रधानमंत्री के अलावा उनके पूरे परिवार को भी विशेष सुरक्षा दी जाती है. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब उनकी पत्नी गुरशरण कौर को भी एसपीजी सुरक्षा मिली थी, हालांकि बाद में इसमें बदलाव करके गुरशरण कौर को जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी. इसके अलावा उनकी बेटियों को भी विशेष सुरक्षा कवर मिला था, यहां तक कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान उनकी बहन अमरजीत कौर के घर पर भी सुरक्षा गार्ड तैनात रहते थे.
अब भी मिलेगी मनमोहन सिंह के परिवार को सुरक्षा
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद भी उनके परिवार का भारत सरकार ख्याल रखती है. इस नाते मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को सीआरपीएफ जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी. इस सुरक्षा घेरे में बुलेटप्रफ वाहन भी होगा. इसके अलावा उनके आवास पर करीब चार दर्जन जवान मौजूद रहेंगे. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को बुलेटप्रुफ बीएमडब्लू कार भी सुरक्षा के तहत दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: सिख धर्म में कैसे होता है अंतिम संस्कार, हिंदुओं से कितने अलग होते हैं इनके रीति रिवाज?