हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक आज शाम को नए सीएम शपथ ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि अभी तक नए मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में कई लोगों के मन में एक सवाल आता है. सवाल ये कि अगर किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री इस्तीफा देता है और जब तक नए सीएम का चुनाव नहीं होता है, उस दौरान राज्य की कानून व्यवस्था और अन्य चीजों की जिम्मेदारी कौन संभालता है. उदाहरण के लिए मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद राज्य में कोई आपात स्थिति आती है, तो कौन जिम्मेदार होगा और किसका आदेश माना जाएगा. आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं.
इस्तीफा देने का बाद कौन चलाता है राज्य
जानकारी के मुताबिक कोई भी मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल को देता है. लेकिन इस्तीफा देने के बाद वो मुख्यमंत्री तब तक राज्य का कार्यवाहक सीएम बना रहता है, जब तक नए मुख्यमंत्री शपथ नहीं लेते हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जब राज्य के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हैं, तो राज्यपाल उन्हें तब तक राज्य की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश देते हैं, जब तक कोई नया सीएम नहीं बनता है.
राष्ट्रपति शासन
अब दूसरा सवाल ये उठता है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की जिम्मेदारी कौन संभालता है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की कमान राज्यपाल के हाथों में होती है और वही प्रदेश से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हैं. हालांकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री के अधिकार सीमित हो जाते हैं. वो इस दौरान कोई भी नई योजना की शुरुआत नहीं कर सकते हैं. लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनका दायित्व है. इसलिए वो ऐसे मामलों पर निर्देश दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री
देश के प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने या कार्यकाल पूरा होन पर भी राष्ट्रपति उन्हें कार्यवाहक पीएम के रूप काम करने का निर्देश देते हैं. इतना ही नहीं नए प्रधानमंत्री के शपथ के बाद ही वो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं.
ये भी पढ़ें: इस देश में है दुनिया की सबसे छोटी रेल लाइन, आप पैदल कर सकते हैं पार