पाकिस्तान में लखपति हैं कई भिखारी, इन देशों में जाकर करते हैं भीख मांगने का धंधा
पाकिस्तान सरकार आर्थिक तंगी से जूझ रही है. लेकिन पाकिस्तान में मौजदू भिखारी धीरे-धीरे लखपति होते जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के भिखारी भीख मांगने के लिए किस देश में जाते हैं.
पाकिस्तान की आवाम और सरकार आर्थिक तंगी में है. पाकिस्तान सरकार को अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने अरबों रुपये कर्ज में दिया है. लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान में कई ऐसे भिखारी हैं, जो लखपति हैं. जी हां, पाकिस्तान में लखपति भिखारी हैं, जो भीख मांगने विदेश जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान के ये लखपति भिखारी किन देशों में भीख मांगने के लिए जाते हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की आर्थिक तंगी किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान सरकार को कई अंतरराष्ट्रीय बैंकों ने अरबों रुपये कर्ज में दिया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान हैं. लेकिन अभी पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में खुशाब रोड पर कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में एक बुजुर्ग पाकिस्तानी मिला था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने जब बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया था. उस बुजुर्ग भिखारी के जेब से पुलिस को 5 लाख 34 हजार रुपये मिल हैं. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस भिखारी के पास एक पासपोर्ट भी मिला है, जिसके मुताबिक वह कई बार सऊदी अरब जा चुका है.
लखपति भिखारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिस भिखारी को पकड़ा है, उसके पास से लाखों रुपये और पासपोर्ट मिले हैं. पासपोर्ट के मुताबिक ये भिखारी सऊदी अरब जाता था, कहा जा रहा है कि ये भिखारी सऊदी अरब जाकर वहां पर भीख मांगता था.
उमराह वीजा
बता दें कि पाकिस्तान के ये भिखारी उमराह वीजा पर सऊदी अरब जाकर वहां भीख मांगते हैं. इसके अलावा प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रवासी पाकिस्तानियों को लेकर सीनेट समिति को बताया कि बड़ी संख्या में भिखारी मानव तस्करी चैनलों के जरिए विदेश जा रहे हैं. इतना ही नहीं मंत्रालय ने सीनेट समिति को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में 90% भिखारी पाकिस्तानी हैं.
सऊदी में अधिकांश भिखारी पाकिस्तानी
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इराक और सऊदी अरब के राजदूतों ने बताया है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से उनकी जेलों में पाकिस्तानियों की संख्या बढ़ गई है. सऊदी अरब में मस्जिद अल हरम के बाहर पकड़े गए अधिकतर पॉकेटमार पाकिस्तानी मूल के हैं. दरअसल ये लोग भीख मांगने के लिए उमराह वीजा पर सऊदी पहुंच जाते हैं. जहां जाकर भीख मांगते हैं और फिर वापस पाकिस्तान आ जाते हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकांश पाकिस्तानी सऊदी जाकर भीख मांगते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ भारत ही नहीं, ये देश भी झेल रहे आरक्षण की आंच, यहां तो सैकड़ों लोग गंवा चुके जान