हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसकी शादी बेहद यूनिक तरीके से हो. कई लोग शादी के लिए एयरोप्लेन चुनते हैं. जी हां, कई लोग ये सपना देखते हैं कि उनकी शादी हवा में हो और वो एयरोप्लेन में सफर करना चाहते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर फ्लाइट में शादी करने का कुल खर्च कितना होता है. चलिए जान लेते हैं.


कितना होता है प्लेन में शादी करने का खर्च?


यदि आपको भी प्लेन में शादी करनी है, तो उसका खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि शादी में आप कितने गेस्ट को बुला रहे हैं. यदि आप प्लेन में शादी करने का प्लान बना रहे हैं और 800 या 1000 लोगों को बुला रहे हैं तो बता दें कि आप इस तरह की शादी प्लेन में नहीं कर सकते.


प्लेन में शादी करने के लिए आपको अपनी गेस्ट लिस्ट अधिकतम 300 लोगों में सीमित करनी होगी. जितने ज्यादा गेस्ट होंगे उतना बड़ा प्लेन जरूरी होगा और उतनी ही कीमत आपको चुकानी होगी.


जगह पर निर्भर करता है शादी का खर्च


अब आपके मन में ये सवाल होगा कि वेडिंग वैन्यू प्लेन है तो फिर जगह पर खर्च कैसे निर्भर करता है, लेकिन बता दें आपको वेडिंग वैन्यू प्लेन के साथ वो एयरस्पेस भी होगा जिसे प्लेन इस्तेमाल करेगा. यदि आप भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो खर्च कम होगा, वहीं यदि आप अमेरिकी, कीनियाई, सिंगापुर, कनाडाई, अफ्रीकी, अरेबियन एयरस्पेस यूज कर रहे हैं, तो फ्लाइट का खर्च और अधिक हो जाएगा. यहां आपको अपने परिवार का उस जगह पर जाने का खर्च भी शामिल करना होगा.


इन पर भी निर्भर करता है खर्च?


फ्लाइट में शादी का खर्च उसके डेकोरेशन, प्लाइट में बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास में परोसे जाने वाले खाने पर भी निर्भर करता है. यदि एवरेज इकोनॉमी क्लास की कॉस्टिंग निकाली जाए तो प्रति सीट- 5000 रुपये, खाने का खर्च- 2500 रुपये, डेकोरेशन का खर्च- 1 लाख रुपये तक, एयरस्पेस का खर्च- 2-3 लाख रुपये तक, फ्लाइट में क्सटमाइजेशन का खर्च 5-7 लाख रुपये तक हो सकता है. इन सभी को मिला लिया जाए तो सभी का खर्च 25-30 हजार रुपये तक हो सकता है. इस हिसाब से आप अपनी शादी का खर्च निकाल सकते हैं.                                        


यह भी पढ़ें: Hair Growth: अगर आप जिंदगी भर बाल न कटवाएं तो कितने लंबे हो जाएंगे? जवाब आपको सोचने पर मजबूर कर देगा