दुनिया के सबसे छोटे और दुनिया के सबसे लंबे इंसान के बारे में आप ने हाल ही में एबीपी न्यूज़ पर स्टोरी पढ़ी होगी. आज हम आपको दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान के बारे में बताएंगे. दरअसल, स्पेन के कैटालोनिया शहर में रहने वाली मारिया ब्रान्यास मोरेरा को दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित इंसान के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इनकी उम्र 115 साल है और वह फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं.
विश्व युद्ध और स्पेन का गृहयुद्ध देखा है
मारिया ने अपनी 115 साल की जिंदगी में बहुत कुछ देखा है. इनमें पहला और दूसरा विश्व युद्ध तो है ही, इसके साथ-साथ स्पेन का गृह युद्ध भी इन्होंने अपनी आंखों से देखा है. जाहिर सी बात है जो इंसान 115 वर्ष तक जीवित हो उसने कई ऐसी चीजें देखी होंगी जिनके बारे में आज की या आज से पहले की पीढ़ी सिर्फ किताबों में पढ़ कर जानकारी हासिल कर रही होगी.
1907 में हुआ था जन्म
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मारिया ब्रान्यास मोरेरा का जन्म 4 मार्च 1907 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. हालांकि, 8 साल की उम्र में वह अपने पूरे परिवार के साथ स्पेन आ गई थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई लिखाई और अपना पूरा जीवन स्पेन में ही बिताया.
22 साल से नर्सिंग होम में रह रही हैं मोरेरा
मारिया पिछले 22 वर्षों से स्पेन के एक नर्सिंग होम में रह रही हैं. यहां के डॉक्टर और नर्सों का कहना है कि इतनी उम्र के बावजूद भी मारिया की सेहत बिल्कुल दुरुस्त है. मारिया के पति की मृत्यु 72 साल की उम्र में हो गई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है. मारिया के 11 पोते-पोतियां और 11 पड़पोते -पड़पोतियां हैं. मारिया की सबसे छोटी बेटी की उम्र 78 वर्ष है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि साल 2019 में मारिया को कोरोना बीमारी भी हुई थी और इसके इलाज के लिए वह हॉस्पिटल तक नहीं गई थीं. जबकि घर में रहकर उन्होंने सामान्य दवाइयों और परहेज के जरिए अपनी बीमारी दूर कर ली थी.
ये भी पढ़ें: इस देश में 12 नहीं 13 महीने का होता है एक साल, 2015 में जी रहे हैं लोग