भारत में तो 4 लाख की है, पाकिस्तान में कितने रुपये की आती है मारुति ऑल्टो कार?
भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए और आज कई मायनों में भारत और पाकिस्तान अलग अलग पायदान पर हैं. अभी महंगाई की वजह से चर्चा में रहे पाकिस्तान में ऑल्टो कार की कितनी कीमत है?
भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक साथ आजाद हुए थे और कई मायनों में भारत पाकिस्तान से आगे निकल गया है. अभी पाकिस्तान मंहगाई की वजह से चर्चा में है और हालात इतने खराब हैं कि पाकिस्तान में कई चीजों के रेट भारत से दोगुना है. आपने न्यूज में देखा होगा कि पाकिस्तान में आटा, तेल, चीनी के रेट काफी ज्यादा हो गए हैं और ये रोजमर्रा के सामान भी आम लोगों की रेंज से काफी दूर हो गए हैं. पाकिस्तान में रोजमर्रा के सामान की रेट लिस्ट इंटरनेट पर दिखाई जाती है, लेकिन क्या आप वहां की कारों के बारे में जानते हैं कि आखिर आखिर वहां कार कितने रुपये की मिलती है?
ऐसे में आज हम आपको पाकिस्तान में कारों की रेट के बारे में बताते हैं. तो आज मारुति की आल्टो कार की प्राइज के आधार पर जानने की कोशिश करते हैं कि भारत और पाकिस्तान में कारों की रेट में कितना फर्क है? इसके बाद आप समझ पाएंगे कि पाकिस्तान के हालात कितने खराब हैं...
भारत में कितने रुपये की है मारुति ऑल्टो?
अगर भारत की बात करें तो भारत में मारुति कार की शुरुआत पौने चार लाख रुपये से हो जाती है और 5 लाख रुपये तक के मॉडल मौजूद हैं. ये भारत में कार की एक्स शोरुम प्राइज है और इसके अलावा कुछ टैक्स इंश्योरेंस के बाद कीमत बढ़ भी सकती है. वैसे भारत में 4 लाख रुपये के आस-पास की राशि में ऑल्टो कार खरीदी जा सकती है.
पाकिस्तान में कितनी है ऑल्टो कार की कीमत?
वहीं पाकिस्तान में ऑल्टो की रेट देखें तो पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से वहां रेट काफी ज्यादा है. कई पाकिस्तानी वेबसाइटों के अनुसार, पाकिस्तान में Alto VX की रेट 2,251,000 रुपये हैं. इसके अलावा Alto VXR कार 2,612,000 रुपये, Alto VXR-AGS कार 2,799,000 में, Alto VXL-AGS कार 2,935,000 रुपये में मिलती है. आप देख सकते हैं पाकिस्तान में ऑल्टो कार करीब 30 लाख रुपये तक मिल रही है.
पाकिस्तान और भारतीय करेंसी में फर्क?
हालांकि, भारत और पाकिस्तान की करेंसी में भी काफी फर्क है. दरअसल, भारत का एक रुपया 3 रुपये 47 पैसे के बराबर है. ये रेट सोमवार (8 मई) के हिसाब से हैं. ऐसे में आप देख सकते हैं कि वहां ये कार खरीदने के लिए भारत के हिसाब से कितने रुपये देने होंगे.