पाकिस्तान के चुनावी नतीजे आ गए हैं. इस आम चुनाव में इमरान खान के निर्दलीय समर्थकों को सबसे ज्यादा 93 सीटों पर जीत मिली है. वहीं नवाज शरीफ की पार्टी को 75 सीटों पर जीत मिली है. जबकि, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 53 सीटें मिली हैं. यानी की बहुमत के आंकड़े से सभी दूर हैं.


अब पाकिस्तान में किसकी सरकार बनेगी ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान के एक पूर्व पीएम की बेटी की कहानी बताने वाले  हैं जो देखने में तो बेहद सुंदर है ही, लेकिन दौलत के मामले में भी किसी से कम नहीं है.


क्या नाम है उस महिला का


हम जिस पूर्व पीएम की बेटी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत और पावरफुल महिलाओं में शुमार मरियम नवाज हैं. मरियम पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी हैं और अब पाकिस्तान की सियासत का एक बड़ा चेहरा हैं.


कितना पैसा है इनके पास


हाल ही में पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज ने इस पर एक रिपोर्ट छापी थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 50 साल की मरियम नवाज के पास 84.2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की संपत्ति है. वहीं पीएमएल-एन की चीफ ऑर्गनाइजर द्वारा पाकिस्तान के एनए-119 निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए विवरण के मुताबिक, मरियम लाहौर में 1500 कनाल यानी लगभग 188 एकड़ से अधिक भूमि की मालिक हैं.


ढेर सारा सोना भी है


मरियम नवाज ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग में जो दस्तावेज जमा कराए हैं, उनमें उन्होंने बताया है कि उनके पास 84.2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये, ढेर सारी जमीन और 17.5 लाख पाकिस्तानी रुपये का सोना भी है. आपको बता दें, बीते एक साल में मरियम की संपत्ति में 4 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नवाज शरीफ के बारे में जो लोग नहीं जानते उनको बता दें, वो पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. हालांकि, इस दौरान उन पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं. क्रिकेटर से राजनीति में आए इमरान खान इन्हें ही हरा कर पाकिस्तान के पीएम बने थे.


ये भी पढ़ें: क्या आज के जमाने की गाड़ी को बना सकते हैं भविष्य की एंटीक कार? स्क्रैप पॉलिसी से बचाएगा यह तरीका