इस राज्य में है एक अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां से देश के हर कोने के लिए मिल जाती है ट्रेन
भारत में रेल कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चलती है. लेकिन, क्या आप किसी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं, जहां लगभग हर समय रेल गुजरती है. आइए आपको एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं.
![इस राज्य में है एक अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां से देश के हर कोने के लिए मिल जाती है ट्रेन mathura junction is one of the most busiest railway station of india इस राज्य में है एक अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां से देश के हर कोने के लिए मिल जाती है ट्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/e038399e9f80588ad8db884afef6198e1688025776945580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway: भारत में जब किसी को लंबा सफर तय करना होता है तो अधिकतर लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं. रेल लंबी दूरी तय करने के लिए सस्ता और तेज यातायात का साधन है. भारत में लगभग हर राज्य और विभिन्न शहरों में रेलवे की व्यवस्था है. रेलवे इसका अभी और विस्तार कर रहा है. रेल को दुर्गम इलाकों तक भी पहुंचाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. भारत में रेल कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक चलती है. ऐसे में, क्या आपको किसी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में पता है, जहां से देशभर में जाने वाली ट्रेन गुजरती हैं.
भारत का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन
मथुरा रेलवे जंक्शन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है. इस रेलवे स्टेशन पर आपको 24 घंटे रेल की आवाज सुनाई देगी. यहां से कई ट्रेन की आवाजाही होती है. राजधानी दिल्ली से दक्षिण की तरफ जाने वाली हर ट्रेन लगभग इस रेलवे से होकर गुजरती है. इसके अलावा, कश्मीर या कन्याकुमारी जाने वाले यात्री भी मथुरा रेलवे जंक्शन से रेल पकड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, मथुरा रेलवे जंक्शन से यूपी और राजस्थान के साथ अन्य राज्यों के लिए भी रेल जाती हैं.
मथुरा जंक्शन पर चारों दिशाओं के लिए मिलेगी ट्रेन
सन् 1875 में मथुरा जंक्शन पर पहली बार रेल चलाई गई. मथुरा रेलवे जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे का पार्ट है. इस रेलवे स्टेशन से 7 रूट के लिए रेल चलती हैं, जिसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण लगभग सभी दिशाएं शामिल हैं. यह इतना व्यस्त रेलवे स्टेशन है कि यहां से हर समय ट्रेन गुजरती रहती है. आप इस रेलवे स्टेशन की व्यस्तता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केरल, तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के साथ -साथ कई राज्यों के लिए ट्रेन मथुरा जंक्शन से होकर जाती हैं.
यह भी पढ़ें - ये है वो जगह, जहां से गुजरते टाइम ट्रेन की सारी लाइटें बंद कर दी जाती हैं... जानें- क्यों?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)