Measles Outbreak In India: पिछले कुछ हफ्तों से खसरा देश में एक जानलेवा खतरनाक बीमारी का रूप ले रही हैं. देश में महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड सहित कई राज्यों में इसका कहर जारी है. इसके चलते बहुत सारे बच्चों की मौत हो चुकी हैं और बहुत सारे अभी इसकी चपेट में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह बीमारी अब तक यह कितने बच्चों की जान ले चुकी है, कितने इससे संक्रमित हैं और देश का कौन सा राज्य इससे सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुआ है.  


कितने संक्रमित और कितनी मौतें हुई?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने हाल ही में एक सवाल के जवाब में संसद को सूचित किया था कि भारत में इस साल अब तक कम से कम 40 बच्चों की मौत खसरे के कारण हुई है और लगभग 10,000 बच्चे बीमारी से प्रभावित हुए हैं। एक आंकड़े के मुताबिक साल 2021 में दुनियाभर में खसरे के अनुमानित 90 लाख मामले सामने आए थे और 128,000 मौतें हुईं. वहीं, डब्‍ल्‍यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में दुनियाभर में खसरे से संबंधित लगभग 110,000 मौतें हुई थी. इनमें ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के बच्‍चे थे. छोटे बच्‍चों में खसरा का संक्रमण तेजी से फैलता है इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्‍चों की सही देखभाल करें.


कौन-सा राज्य ज्यादा प्रभावित हुआ?
देश में खसरा संक्रमण की स्थिति बेहद ही चिंताजनक है. बात अगर संक्रमण की करें तो पवार ने कहा कि खसरे के मामलों की अधिकतम संख्या (3,075) महाराष्ट्र में देखी गई है और बीमारी के कारण 13 मौतें हुई हैं, इसके बाद झारखंड में 2,683 मामले और आठ मौतों की पुष्टि हुई है. गुजरात, हरियाणा, बिहार और केरल में क्रमशः 1,650, 1,537, 1,276 और 196 मामले दर्ज हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक गुजरात, हरियाणा और बिहार में रिपोर्ट की गई मौतों की संख्या क्रमशः नौ, तीन और सात है.


खसरा क्या है?
खसरा वायरस से फैलने वाली संक्रामक बामरी है. इसका असर छोटे बच्चों पर सबसे ज्यादा होता है. ग्रामीण इलाकों में इसे छोटी माता के नाम से भी जाना जाता है. इसके लक्षणों में शरीर पर दाने निकलना, बुखार, बहती हुई नाक, लाल आंखें, खांसी और शरीर पर चकते का दिखना शामिल हैं. इसे अंग्रेज़ी में मीजल्स कहा जाता है. संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने के अलावा उसके मुंह और नाक से बहते द्रव के हवा के संपर्क में आने से यह फैलती है. यह बहुत संक्रामक बीमारी है.


यह भी पढ़ें -


इस देश में शरीर का वजन बढ़ाना है गैरकानूनी, मोटे हुए तो होगी सजा! जानिए क्या हैं यहां के नियम