कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है, जिसको देखने भर से ही लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं. इसका काटा व्यक्ति तुरंत प्राथमिक चिकित्सा और पर्याप्त उपचार न मिलने पर बहुत जल्दी मौत की नींद सो सकता है. इसके जहर की एक बूंद भी इतनी खतरनाक होती है, जो कई लोगों की जान लेने के लिए काफी है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा जानवर भी है, जो कोबरा जैसे जहरीले जीव को भी पलभर में मौत की नींद सुलाने में सक्षम है. अगर आपको लगता है कि हम नेवले की बात कर रहे हैं, तो आप गलतफहमी में हैं, क्योंकि यह नेवला नहीं है.


मीरकैट्स है इस जानवर का नाम


दरअसल, हम बात कर रहे हैं मीरकैट्स की. यह दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाया जाता है. यह जीव सामान्यतः नेवले की ही एक प्रजाति है, लेकिन यह खतरनाक माना जाता है. इसकी ऊचाई केवल 1 फीट तक होती है और यह एक किलो से भी कम वजनी होता है. यह आमतौर पर समूहों में घूमता है, जिसका नेतृत्व एक मादा मीरकैट करती है. इसकी दृष्टि, सुंघने की क्षमता और सुनने की शक्ति बहुत तेज होती है.




कोबरा और बिच्छू के जहर का भी नहीं होता असर


मीरकैट्स सर्वाहारी होते हैं, यानी वे कुछ भी खा सकते हैं. हालांकि, इसके अलावा वे आमतौर पर छोटी जंगली मेंढ़क, बिच्छू, सांप और उनके अंडे खाते हैं. कभी-कभी वे खतरनाक बिच्छू या सांप आदि को भी खा जाते हैं. इस पर कोबरा और बिच्छू के जहर का भी कोई असर नहीं होता. सामान्यतः इनकी आयु 13 साल तक होती है. अफ्रीका के अलावा ये दुनियाभर के कई और जंगलों में भी पाए जाते हैं. ये देखने में बहुत मासूम और भोले लगते हैं. मादा मीरकैट अपने बच्चों को खड़े होकर भोजन यानी दूध पिला सकती है.


रणनीति बनाकर करते हैं शिकार


मीरकैट्स आमतौर पर तेजी से प्रजनन करते हैं. लगभग 70 दिन के गर्भावस्था के बाद, मादा मीरकैट्स एक वर्ष में दो बच्चों को जन्म दे सकती हैं. ये बच्चे जब तक वे ठोस आहार खाने के लिए पूरी तरह सक्षम नहीं हो जाते, तब तक बाहर शिकार के लिए नहीं निकलते हैं. जब ये शिकार करते हैं, तो रणनीति बनाते हैं और शिकार करते हैं.


यह भी पढ़ें - Uniform Civil Code का जिक्र पहली बार कब हुआ था? देश के इस राज्य में 1867 से लागू है ये कानून