आपका पेट निकला है? अगर हां! तो यह तय है कि आपने भी अपने दोस्तों और परिवार वालों से इसे लेकर ताना जरूर सुना होगा. आप खुद को भी असहज महसूस करते हैं, जब आपका पेट कुछ ज्यादा ही निकल जाता है. एक तरफ जहां भारत समेत पूरी दुनिया में फिट और स्लिम बॉडी को सुंदरता का पैमाना माना जाता है, वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर उन लोगों को खासतौर से पुरुषों को बेहद सुंदर माना जाता है जिनका पेट बाहर निकला हो. यहां तक कि वहां के पुरुष अपना पेट बाहर निकालने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं और वह अपनी डाइट में एक ऐसा पेय पदार्थ शामिल करते हैं जिसकी वजह से उनका पेट और भी ज्यादा निकल जाता है आज हम आपको आर्टिकल इससे जुड़ी तमाम बातें बताएंगे.
कहां माना जाता है बड़ी तोंद वालों को खूबसूरत
यह अनोखा पैमाना यूथोपिया की बोडी और मीन जनजाति में है. यहां पुरुषों की एक सौंदर्य प्रतियोगिता होती है जिसमें, उनके पेट को मापा जाता है और जिस भी पुरुष का पेट सबसे ज्यादा बड़ा होता है उसे सबसे ज्यादा खूबसूरत माना जाता है. यहां तक कि जो पुरुष प्रतियोगिता में 1 बार जीत जाता है ताउम्र पूरे कबीले के लिए वह एक नायक के तौर पर देखा जाता है.
खून और दूध पीकर मोटा करते हैं पेट
इस जनजाति के लोगों में अपने पेट को मोटा करने की लालसा इतनी ज्यादा है कि उन्होंने इसके लिए खास पेय पदार्थ बना लिया है. जिन भी पुरुषों को अपना पेट मोटा करना होता है, वह कुछ समय के लिए एकांत में चले जाते हैं और वहां रहकर गाय का खून और दूध से बने उस खास पेय पदार्थ को पीते हैं जिससे उनका पेट बेहद मोटा हो जाता है. आपको बता दें दुनिया के सामने इस कहानी को और उनकी तस्वीरों को लाने का काम किया था फ्रेंच फोटोग्राफर एरिक लेफ्रोज ने.
ये भी पढ़ें: School Holidays 2023: साल 2023 में 4 महीने बंद रहेंगे स्कूल, इतनी छुट्टियां मिलेंगी कि मन भर जाएगा!