Dubai Police Car: पुलिस के पास कौनसी कार होती है. भारत में अगर आप किसी से सवाल पूछेंगे तो एक या दो कार के नाम ज़हन में आएंगे. जिनमें मारुती की जिप्सी पहले नंबर पर है. हालाँकि अब भारत में पुलिस की कार में काफी बदलाव हुआ है. अब कई राज्य सरकारों ने अच्छी-अच्छी कार मुहैया करवाईं हैं. लेकिन क्या आपको पता है संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई की पुलिस कौनसी कार इस्तेमाल करती है. सोशल मीडिया पर अक्सर दुबई पुलिस काफी शानदार पुलिस के साथ नज़र आती हुई दिखी है. भारत में जो करोड़पति लोग गाड़ियां रखते हैं. दुबई पुलिस उन गाड़ियों में पेट्रोलिंग करती है. आइये जानते हैं मर्सिडीज या लेंबोर्गिनी. किस कार में चलती है दुबई पुलिस.


किस कार में चलती है दुबई पुलिस?


संयुक्त अरब अमीरात में कानून को लेकर काफी सख्ती है भारत से कई ज्यादा कड़े कानून हैं वहां. इसीलिए वहां के लोग अपराध करने से पहले काफी सोच विचार करते हैं. दुबई में अगर कोई अपराध करे तो पुलिस उसे पकड़ के कड़ी सजा देती है. दुबई की पुलिस भी भारत की आम पुलिस से काफी अलग है. भारत में जहाँ सामान्य पुलिस की पेट्रोलिंग कार महिंद्रा स्कार्पियो या मारुती की जिप्सी होती है. तो वहीं दुबई पुलिस पेट्रोलिंग के लिए मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करती है. सिर्फ मर्सिडीज ही नहीं दुबई पुलिस के कार दस्ते में दुनिया की तमाम महंगी कारें हैं. 


दुनिया की सबसे तेज कार


दुनिया की सबसे तेज कार कही जाने वाली बुगाटी वेरॉन जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 14 करोड़ के आस पास है ये कार भी दुबई पुलिस के दस्ते में शामिल हैं. बुगाटी वेरॉन 408 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है. ख़बरों के अनुसार दुबई पुलिस के पास दुनिया की 14 सुपरकार मौजूद हैं. जिनमें लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर , ऑस्टिन मार्टिन G7 जैसी सुपरकार शामिल हैं. 


यह भी पढ़े: Video: टीवी पर चल रहा था रोमांटिक सीन, मां के आने के डर से बेटी ने किया ऐसा काम, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे