Interesting Facts About Mercury: क्या बुध ग्रह पर संभव है जीवन? जानिए सबसे छोटे ग्रह से जुड़ी दिलचस्प बातें
Is Life Possible On Mercury: बुध ग्रह पर वायुमंडल नहीं है. इसके अलावा यहां का तापमान बहुत ज्यादा है जो कि औसतन 167 डिग्री सेल्सियस रहता है. यही वजह है कि बुध ग्रह पर जीवन की संभावना न के बराबर है.
![Interesting Facts About Mercury: क्या बुध ग्रह पर संभव है जीवन? जानिए सबसे छोटे ग्रह से जुड़ी दिलचस्प बातें Mercury planet temperature life possibility facts Interesting Facts About Mercury: क्या बुध ग्रह पर संभव है जीवन? जानिए सबसे छोटे ग्रह से जुड़ी दिलचस्प बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/c66b35c16d074be89b557682d0695ef81662890925759537_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercury Planet: आग से धधकते सूरज के चारों ओर सिर्फ हमारी धरती ही नहीं बल्कि 8 अन्य ग्रह भी चक्कर लगाते हैं. अगर सूर्य से नजदीकी के क्रम में देखें तो बुध (Mercury) इसके सबसे नजदीक स्थित है. वैज्ञानिक धरती के अलावा दूसरे ग्रहों में जीवन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. अनगिनत सवालों के जवाब और रहस्यों को ढूंढते वैज्ञानिकों के द्वारा बुध ग्रह के बारे में भी तमाम जानकारियां जुटाई गई हैं. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बुध ग्रह से जुड़ी दिलचस्प बातें बताएंगे साथ ही यह जानकारी भी अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देगें कि क्या बुध ग्रह पर संभव है जीवन-
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह-
बुध ग्रह सूर्य का चक्कर लगाने वाले सभी 8 ग्रहों में आकार के हिसाब से सबसे छोटा है. इसे सूरज के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाने में धरती के 88 दिनों के बराबर समय लगता है. इसकी तुलना में हमारी धरती ग्रह को सूरज का चक्कर लगाने में अधिक समय लगता है. धरती अपना एक चक्कर लगभग 365 दिनों में पूरी करती है. बुध और सूर्य ग्रह के बीच की दूरी लगभग 58 मिलियन किलोमीटर है.
बुध पर नहीं हैं जीवन के आसार-
बुध ग्रह पर वायुमंडल नहीं है. इसके अलावा यहां का तापमान बहुत ज्यादा है जो कि औसतन 167 डिग्री सेल्सियस रहता है. यही वजह है कि बुध ग्रह पर जीवन की संभावना न के बराबर है. बुध ग्रह को बहुत अधिक मात्रा में सूरज का प्रकाश और गर्मी मिलती है. लेकिन धरती की तुलना में इसका एल्बिडो कम होने की वजह से उसकी चमक कम होती है.
बुध के नजदीक गया था मैरिनर 10-
मैरिनर-10 कृत्रिम उपग्रह बुध के नजदीक गया था. मैरिनर -10 के द्वारा भेजी गई तस्वीरों से ही इस बात की जानकारी मिलती है कि बुध ग्रह पर कई पर्वत और मैदान हैं.
ये भी पढ़ें-
Amazon Forest: धरती के फेफड़े कहे जाते हैं अमेज़न के जंगल, जानिए क्या है इसका कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)