Christmas 2022: क्रिसमस पर 'हैप्पी क्रिसमस' की जगह 'मैरी क्रिसमस' क्यों बोलते हैं? क्या है इस शब्द के पीछे की कहानी!
Christmas 2022: मैरी या हैप्पी क्रिसमस, इन दोनों ही बातों में कोई फर्क नहीं हैं. आइए जानते हैं फिर इस मैरी शब्द की शुरुआत कैसे हुई और क्या मैरी की जगह हैप्पी क्रिसमस बोलना गलत होगा?
Merry Christmas 2022: साल के आखिरी महीने दिसंबर में साल का आखिरी बड़ा त्योहार भी आता है, जिसका इंतजार लगभग दुनिया के कई देश करते हैं. हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. येशु के जन्मदिन के मौके पर ये खास त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन सैंटा क्लाॅज बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं. क्रिसमस के मौके पर लोग इस मौके पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और एक दूसरे को मैरी क्रिसमस लिखकर मैसेज भेजते हैं.
आपने गौर किया होगा कि बाकी त्योहारों की तरह क्रिसमस में लोग हैप्पी क्रिसमस नहीं, बल्कि मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई देते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हैप्पी दिवाली, हैप्पी न्यू ईयर या हैप्पी ईस्टर की तरह क्रिसमस पर हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं बोला जाता है? और इस मैरी शब्द का क्या मतलब है? चलिए जानते हैं मैरी क्रिसमस में मैरी शब्द के अर्थ को...
मैरी का क्या अर्थ है ?
मैरी का अर्थ आनंदित और खुशी से होता है. मैरी शब्द जर्मनिक और ओल्ड इंग्लिश से मिलाकर बना हुआ है. साधारण शब्दों में समझे तो मैरी और हैप्पी का अर्थ एक ही होता है. लेकिन, क्रिसमस के बधाई देने के लिए लोग हैप्पी की बजाय मैरी शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
हैप्पी की जगह क्यों कहा जाता है मैरी ?
मशहूर साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस ने मैरी शब्द का प्रचलन किया. उन्होंने अपनी अपनी किताब 'अ क्रिसमस कैरोल' में सबसे ज्यादा मैरी शब्द का प्रयोग किया था, जिसके बाद से हैप्पी की जगह मैरी शब्द प्रचलन में आया. इससे पहले तक लोग हैप्पी क्रिसमस ही बोला करते थे. दुनिया में बहुत सी जगहें ऐसी हैं जहां आज भी लोग हैप्पी क्रिसमस का ही इस्तेमाल करते हैं. जैसे कि इंग्लैंड में भी कई लोग मैरी की जगह हैप्पी क्रिसमस ही बोलते हैं. हालांकि, ये दोनों ही शब्द सही हैं... लेकिन प्रचलन में ज्यादा मैरी शब्द है.
कहां से आया मैरी शब्द ?
मैरी शब्द 16वीं शताब्दी में आया था. तब अंग्रेजी भाषा अपनी का शुरुआती दौर चल रहा था. इसके बाद 18वीं और 19वीं शताब्दी में इसकी लोकप्रियता बढ़ी और क्रिसमस की शुभकामनाओं देने के लिए हैप्पी से ज्यादा मैरी का इस्तेमाल होने लगा. हालांकि, क्रिसमस के अलावा किसी अन्य फेस्टिवल में मैरी शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किया गया.
मैरी क्रिसमस कहें या हैप्पी क्रिसमस ?
दुनियाभर के ज्यादातर देशों में लोग मैरी क्रिसमस कहते हुए ही एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन अगर आप हैप्पी क्रिसमस भी कहते हैं तो यह भी गलत नहीं है. जिस तरह ज्यादातर लोग मैरी क्रिसमस इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में हैप्पी क्रिसमस कहना थोड़ा अटपटा सा लग सकता है है, लेकिन ये गलत नहीं होगा.
यह भी पढ़ें -
कभी सोचा है ट्रेन पटरियों पर ही क्यों चलाई गई, सड़कों पर क्यों नहीं?