(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेसी के जूते की कीमत तुम क्या जानो विनोद बाबू... इतने में तो महीने का राशन आ जाएगा
यह जूते एडिडास कंपनी के हैं. इन्हें एडिडास एक्स स्पीडफ्लो मेस.1 फुटबॉल बूट (Adidas X Speedflow Mess.1 football boot) कहा जाता है. यह जूते सुनहरे रंग के होते हैं जिन पर तीन काली धारियां बनी होती हैं.
लियोनेल मेसी ने जब अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जीत दिलाई तो पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गूगल पर भी मेसी को लेकर सर्च करने वालों की बाढ़ आ गई. कोई उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहता था, तो कोई उनके लाइफ स्टाइल के बारे में. हालांकि, इनमें से कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मेसी के उस जूते के बारे में सर्च किया जिसे पहन कर उन्होंने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप में इतनी शानदार जीत दिलाई. आज हम आपको उसी जूते के बारे में बताएंगे और इसके साथ यह भी बताएंगे कि आखिर इन जूतों की बाजार में कीमत कितनी है.
किस कंपनी के हैं यह जूते
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक, यह जूते एडिडास कंपनी के हैं. इन्हें एडिडास एक्स स्पीडफ्लो मेस.1 फुटबॉल बूट (Adidas X Speedflow Mess.1 football boot) कहा जाता है. यह जूते सुनहरे रंग के होते हैं जिन पर तीन काली धारियां बनी होती हैं. यह जूते F30s जूतों से इनफ्लुएंस्ड लगते हैं. F30s वही जूते हैं जिन्हें पहनकर साल 2007 के विश्वकप में मेसी ने अपनी जिंदगी का सबसे शानदार गोल मारा था.
लिमिटेड एडिशन हैं यह जूते
लियोनेल मेसी के एडिडास एक्स स्पीडफ्लो जूते लिमिटेड एडिशन हैं. यानी यह जूते अब आपको एडिडास की शॉपिंग वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे. हालांकि, आप इन्हें अगर चाहें तो रीसेलर वेबसाइटों के माध्यम से खरीद सकते हैं. एडिडास एक्स स्पीडफ्लो जूते साल 2021 में लॉन्च किए गए थे.
कितनी कीमत है इन जूतों की
लियोनेल मेसी के लिमिटेड एडिशन एडीडास एक्स स्पीडफ्लो जूतों की कीमत लॉन्चिंग के समय 300 डॉलर यानी करीब 25000 रुपए रखी गई थी. हालांकि, यह जूते अब आपको एडिडास की ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे और रीसेलर वेबसाइटों पर इन्हें अलग-अलग कीमतों पर बेचा जा रहा है. अगर आप इन जूतों को खरीदना चाहते हैं तो KicksCrew और GOAT जैसे रीसेलर वेबसाइटों के माध्यम से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर पीते हैं बोतल वाला पानी तो पिता बनने में हो सकती हैं दिक्कतें... एक रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा