दुनियाभर में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सारे इंवेट होते हैं. लेकिन मेट गाला यह एक ऐसा फैशन इवेंट है, जिसका इंतजार हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों को रहता है. बता दें कि फैशन लवर्स के लिए ये इवेंट किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. कल यानी 6 मई को ये इवेंट न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाला है. जानिए आखिर क्यों इस इवेंट का टिकट इतना महंगा होता है.
मेट गाला इवेंट
जानकारी के मुताबिक इसका आयोजन 2005 के बाद से हर साल मई के पहले सोमवार को होता है. ऐसे में इस बार ये इवेंट 6 मई को यानी कल होने वाला है. जानिए इस बार इसकी थीम क्या रखी गई है, कौन इसे होस्ट करने वाला है. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह इवेंट शाम को 5:30 बजे शुरू होता है और लगभग 8 बजे तक खत्म हो जाता है. इसमें शामिल होने के लिए हर गेस्ट को एक स्लॉट अलॉट किया जाता है. वहीं इस साल की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' रखी गई है, जो कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की स्प्रिंग 2024 प्रदर्शनी के टाइटल को दर्शाती है. जानकारी के मुताबिक स्लीपिंग ब्यूटी के तहत मशहूर हस्तियां चार शताब्दियों के अनूठे कपड़ों को पुनर्जीवित करते नजर आएंगे.
40 लाख की टिकट
बता दें कि इस इवेंट में शामिल होने के लिए लोग 40 लाख रुपये तक खर्च करते हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले साल मेट गाला के एक टिकट की कीमत 40 लाख से ज्यादा थी और एक टेबल बुक करने के लिए 2 करोड़ से अधिक देने पड़े थे. हालांकि इसके बावजूद सिर्फ पैसों से कोई अपनी सीट नहीं बुक कर सकता है. 1988 से वोग की एडिटर इन चीफ अन्ना विंटोर इसके इंविटेशन का काम काज देखती हैं. हालांकि आम जनता को इसका हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलता है. इतना ही नहीं भले ही कोई डिजाइनर ब्रांड मेट गाला में पूरी टेबल खरीदने के लिए सक्षम होगा, लेकिन फिर भी अन्ना विंटोर के पास ये अधिकार है कि इस इवेंट में किसको बुलाना है और किसको नहीं बुलाना.
कौन करेगा इसे होस्ट
मेट गाला 2024 इवेंट की सह-अध्यक्षता अन्ना विंटोर के साथ जेनिफर लोपेज, ज़ेंडाया, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी करने वाले हैं. वहीं मेट गाला में शामिल होने वाले गेस्ट्स की लिस्ट सीक्रेट होती है. इसके इनविटेशन का काम काज अन्ना विंटोर देखती हैं. कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस साल 2023 की तरह ही लगभग 400 लोग चुने गए हैं.