Facebook Blue Tick Verification: Twitter के बाद अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने भी अपनी जेब भरने की तैयारी कर ली है. हाल ही में कंपनी के मालिक, यानी मार्क जुकरबर्ग ने ब्लू टिक वेरीफिकेशन की प्रीमियम सर्विस का ऐलान कर दिया है. अब यूजर्स फेसबुक और इंस्टा पर एक सरकारी पहचान पत्र की मदद से खुद को वेरिफाइड करा सकेंगे. इसके लिए उनसे प्रतिमाह एक रकम चार्ज की जाएगी. वेब के लिए यूजर्स को 11.99 डॉलर यानी 993 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, एंड्रॉयड या iOS यूजर को इसके लिए 14.99 डॉलर यानी 1241 रुपये चुकाने होंगे. फिलहाल इस सर्विस को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं, इससे मेटा को कितनी कमाई हो सकती है.


भारत से होगी पैसे की बरसात


देश में Meta के फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या लगभग 55 करोड़ है. मेटा ब्लू बैज वेरिफिकेशन के दो प्लान लेकर आया है, जिनमें वेब यूजर से 11.99 डॉलर (993 रुपये) और आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स से 14.99 डॉलर (1241 रुपये) प्रतिमाह वसूले जाएंगे. अगर 993 रुपये के हिसाब से अगर देश में फेसबुक-इंस्टा यूज करने वाले वेरीफिकेशन कराते हैं तो Meta को 546 अरब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हर महीने होगी. वहीं, भारत में 98% सोशल मीडिया यूजर्स के पास स्मार्टफोन है. इस तरह अगर 1241 रुपये के हिसाब से देखा जाए तो जुकरबर्ग अकेले भारत से ही प्रतिमाह 682 अरब 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.


फेसबुक से होगी इतनी कमाई


Facebook के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं. Statista के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 329 मिलियन यानी तकरीबन 32.9 करोड़ लोग फेसबुक चलाते हैं. ऐसे में अगर सिर्फ फेसबुक यूजर्स ही वेरिफिकेशन करा लें, तब भी इससे 993 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 317 अरब 76 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वहीं, 1241 रुपये के हिसाब से ये कमाई 397 अरब 12 करोड़ रुपये होगी. हालांकि, सभी सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ये वेरिफकेशन कराना अनिवार्य नहीं है.


Instagram से होगी इतनी कमाई


भारत में इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, अगर अकेले इंस्टाग्राम की बात करें तो देश में तकरीबन 229 मिलियन यानी 22.9 करोड़ लोग इंस्टाग्राम यूज करते हैं. अगर सिर्फ इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई की बात करें तो 993 रुपये के हिसाब से 228 अरब 39 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वहीं, 1241 रुपये के हिसाब से यह कमाई 285 अरब 43 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच जाती है.


यह भी पढ़ें - हफ्ते में 4 दिन काम बाकी दिन छुट्टी, इन कंपनियों ने तो लागू भी कर दिया नियम