Microsoft Crowdstrike Global Outage: भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके सहित दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज उपयोगकर्ता अपने लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन समस्या से परेशान हैं. उनके सिस्टम अपने आप बंद हो जा रहे हैं और इसी तरह चालू भी हो रहे हैं. डेल टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों की मानें तो ये क्रैश हाल ही में क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हुआ है. गुरुवार की शाम से शुरू हुई इस खराबी ने दुनियाभर में एयरलाइंस, फ्रंटियर एयरलाइंस, एलीगेंट, बैंक, रेलवे तक ठप हो गया है. साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक ने ये कहा है कि जिस मुद्दे के कारण बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है, वो कोई सुरक्षा घटना या साइबर हमला नहीं हैअब सवाल ये उठता है कि आखिर ये क्राउन स्ट्राइक है क्या? चलिए जान लेते हैं.


क्या होती है क्राउड स्ट्राइक?


क्राउडस्राइक एक साइबर सुरक्षा प्लेटफ़ॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं और व्यवसायों को सुरक्षा समाधान देता है. एंडपॉइंट, वर्कलोड और पहचान में हमले के सहसंबंध के साथ एकल सेंसर और एकीकृत खतरा इंटरफेस का उपयोग करके, फाल्कन आइडेंटिटी थ्रेट प्रोटेक्शन वास्तविक समय में पहचान-संचालित कर इसका उल्लंघन करने से रोकता है.


कहा जा रहा है कि ये बगयुक्त अपडेट क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन सेंसर में खराबी आने तथा विंडोज सिस्टम के साथ टकराव के कारण हुआ है.


ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ से क्या मतलब है?


ब्लू स्क्रीन डेथ (BSOD) खाली ब्लू स्क्रीन है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है. ऐसा तब होता है जब सिस्टम किसी बड़ी परेशानी के कारण क्रैश हो जाता है जो इसे सुरक्षित रूप से काम करने से रोकता है. जब यह समस्या होती है, तो कंप्यूटर अप्रत्याशित रूप से रिस्टार्ट होने लगता है साथ ही इसमें उस डेटा के खत्म होने की संभावना होती है जिसे सेव नहीं किया गया हो.


क्या हैं उपाय?


बता दें यदि आपका लैपटॉप भी BSOD समस्या का शिकार हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं है, माइक्रोसॉफ्ट और क्राउडस्ट्राइक फिलहाल इस समस्या पर काम कर रहे हैं. वो जल्द ही इसे लेकर टेक्निकल अलर्ट जारी कर सकते हैं, लेकिन जब तक टेक्निकल अलर्ट जारी नहीं हो जाता तब तक आपको अपने लैपटॉप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी है. बत दें फिलहाल कंपनियां इस समस्या के समाधान पर काम कर रही हैं और जल्द ही इसे लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है.                     


यह भी पढ़ें: हम बताएंगे कि दुनिया के सबसे बड़े सर्वर डाउन कब हुए, देखिए कैसे रूक गई थी दुनिया